10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन घर कोसी नदी में विलीन

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत अंतर्गत चौधरी टोला तिरासी में यू टर्न लेती कोसी नदी ने तट पर बसे दो दर्जन आशियाने को अपने गर्भ मे समा लिया. जानकारी के अनुसार बीते एक पखवारा से हो रहे कोसी कटाव ने रविवार तक रंजीत चौधरी, सतीश चौधरी, ब्रजकिशोर चौधरी, संजय चौधरी, गुलाब चौधरी, कमल […]

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत अंतर्गत चौधरी टोला तिरासी में यू टर्न लेती कोसी नदी ने तट पर बसे दो दर्जन आशियाने को अपने गर्भ मे समा लिया. जानकारी के अनुसार बीते एक पखवारा से हो रहे कोसी कटाव ने रविवार तक रंजीत चौधरी, सतीश चौधरी, ब्रजकिशोर चौधरी, संजय चौधरी, गुलाब चौधरी, कमल चौधरी, सुचित चौधरी, बौधू चौधरी, श्यामनंदन चौधरी, दुखो चौधरी, हरे राम चौधरी, जागेश्वर चौधरी, विशुनदेव चौधरी समेत दो दर्जन परिवारों के बसे बसाये आशियाने को अपने गर्भ मे समा कर पीडि़त परिवार के ऊपर कहर बरपा गयी. कोसी कटाव ने पीडि़त परिवार को तो तबाह कर ही दिया. तीन दर्जन शेष बचे घरों को भी अपने आगोश मे समाने के लिए कोसी की धारा लगातार चोट कर रही है जो कभी भी नदी मे विलीन हो सकती है.

प्रलय मचाती कोसी के विनाश कारी रुप को देख कटाव पीडि़तों मे हड़कंप मचा हुआ है एवं विकट समस्याओं के बीच जीने को विवश हैं. एक माह के अंदर कोसी पुरानी डीह इतमादी के अस्तित्व को मिटा कर अब चौधरी टोला तिरासी को इतिहास के पन्नों मे समेटने के लिए कहर ढा रही है.

* कहते हैं सीओ
सीओ संजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. संबंधित राजस्व कर्मचारी को कटाव स्थल पर भेज कर पीडि़तों की सूची बनवायी जायेगी व राहत सामग्री का वितरण अतिशीघ्र कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें