Advertisement
रामबालक हत्याकांड से तो नहीं जुड़ा है चांदनी हत्याकांड का तार!
खगड़िया : अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में हुई चांदनी हत्याकांड का तार कहीं बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर में हुई रामबालक हत्याकांड से तो नहीं जुड़ा है. भाई द्वारा अपनी बहन की गला रेत कर हत्या हो जाने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की बातें हो रही है. वह भी इसलिए […]
खगड़िया : अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में हुई चांदनी हत्याकांड का तार कहीं बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर में हुई रामबालक हत्याकांड से तो नहीं जुड़ा है.
भाई द्वारा अपनी बहन की गला रेत कर हत्या हो जाने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की बातें हो रही है. वह भी इसलिए क्योंकि इस घटना को अंजाम देते समय चांदनी के दोनों भाई नंदन और रोहित मौजूद थे. आखिर ऐसी क्या बात थी जो दोनों भाई ही अपने सगी बहन के जान के दुश्मन बन गये.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांदनी के भाई रोहित पर बेगूसराय जिले के बलिया थाना में भी हत्या का मामला दर्ज है. वहां उन पर रामबालक हत्याकांड का मामला चल रहा है. पुलिस अब इसी दिशा में अनुसंधान कर रही है कि आखिर रामबालक की हत्या रोहित ने क्यों की थी.
रोहित हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था. हत्या की घटना के बाद चांदनी के माता-पिता द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया जाना, उनलोगों को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है. उल्लेखनीय है कि रविवार को अलौली थाना क्षेत्र के लपरना बहियार में चांदनी की उसके सगे भाइयों ने ही घास काटने के दौरान गला रेत कर हत्या कर दी थी.
यहां पर बता दें कि चांदनी की पहली शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिरा टोल में हुई थी. इसके बाद दूसरी शादी समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में हुई थी. इसके बावजूद भी वह अपने ससुराल और घर में न रह कर अपने मामा के घर रह रही थी. पुलिस इस दिशा में भी अनुसंधान कर रही है कि आखिर किस कारण से उसे मामा के घर रखा जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement