खगड़ियाः समाहरणालय सभागार में नियमित टीकाकरण को लेकर बुधवार को समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता एडीएम एमएच रहमान ने की. बीते माह की बैठक में जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी को डयूलिस्ट आशा के माध्यम से तैयार करवाने का निर्देश दिया गया था.
जिले के लगभग 80 प्रतिशत आशा डयूलिस्ट तैयार कर अपने विभाग को प्रस्तुत कर दिया है. लेकिन 20 प्रतिशत अनपढ़ आशा ने अभी तक डयूलिस्ट तैयार कर विभाग को सुपुर्द नहीं किया है. एडीएम ने अनपढ़ आशा को एक माह के अंदर चयन मुक्त करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि एक तरफ अनपढ़ आशा को विभाग द्वारा चयनित कर लिया गया.
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा नहीं ली गयी. इससे अनपढ़ आशा से स्वास्थ्य विभाग का निश्चित ही निराशा हाथ लगेगी. जिले में लगभग 16 सौ आशा कार्यरत हैं. जिसमें लगभग तीन आशा का चयन मुक्त होना निश्चित हो गया है. उन्होंने टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मौके पर सीएस के अलावा डीएम तथा दर्जनों स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.