खगड़ियाः सदर अस्पताल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य कें द्र में शुक्रवार को मासिक आशा दिवस मनाया गया. इस दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी आशा को सर्वेक्षण व डयूलिस्ट के अनुसार टीकाकरण करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि सभी आशा को एक भी बच्चे टीकाकरण से छूटे नहीं इसके लिये खास निर्देश दिये गये.
टीकाकरण नहीं कराने से होंगे रोग से ग्रसित
टीकाकरण नहीं कराने वाले बच्चे विभिन्न रोग से ग्रसित हो सकते है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण नहीं कराने वाले पोलियो, टीवी, गलघोंटू, काली खांसी, टीटनस एवं खसरा बीमारी होने का खतरा बना रहता है. मौके पर सभी आशा को भत्ता के रूप में प्रति आशा एक सौ रूपये उनके खाता में भेजा गया. मौके पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक नितेश अभिजीत, गौतम कुमार आदि मौजूद थे.