प्रतिनिधि, खगड़िया/मानसीः महेशखूंट मानसी रेल खंड के बीच चैधा बन्नी हॉल्ट पर कटिहार से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 15713 अप का इंजन गुरुवार को फेल हो गया. जिसके कारण ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. हॉल्ट पर इंजन फेल होने के कारण कई गाड़ियों का आवागमन भी बाधित रहा.
इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक डीएन शर्मा ने बताया कि पावर फेल हो गया है. कंट्रोल को सूचना दी गयी है. लगभग दो घंटे तक इंजन फेल रहने के कारण ट्रेन हॉल्ट पर खड़ी रही. कटिहार से इंजन आने के बाद ट्रेन को खोला गया. एसएस अशोक कुमार ने बताया कि 10.35 में मानसी से ट्रेन पटना के लिये खुली. इधर गाड़ी के विलंब से आने के कारण पूछताछ काउंटर पर रेल यात्रियों की भीड़ लगी रही.