बेलदौरः थाना क्षेत्र के एनएच 107 बेला नौवाद शिवमंदिर चौक पास तेज गति से आ रही सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पसराहा गांव के पैकांत निवासी पवन शर्मा का पुत्र हिमांशु कुमार (पांच वर्ष) बेला नोवाद अपने ननिहाल सोतो शर्मा के घर आया था.
जानकारी के अनुसार बालक सड़क पार रहा था. इसी दौरान पिरनगरा की ओर से आ रही सवारी गाड़ी की चपेट में आने से बालक घायल हो गया. घायल बाल को परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया लाने के क्रम में ही मौत हो गयी. चालक मौके पर से फरार हो गया था. थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया सूचक के अभाव में यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.