खगड़ियाः सदर बीडीओ विभूति प्रसाद यादव द्वारा मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में दर्जनों इंदिरा आवास के लाभार्थियों ने द्वितीय किस्त की राशि देने की गुहार लगायी. मौके पर लगभग दो दर्जन इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त का आवेदन प्राप्त हुआ.
वृद्धा पेंशन, नि: शक्त पेंशन का आवेदन प्राप्त हुआ. महिला लाभार्थी उत्तर माड़र निवासी शांति देवी ने कहा कि प्रथम किस्त की राशि एक माह पूर्व प्राप्त हुआ था. जिस राशि से छत के लिंटर तक कार्य हो चुका है. लेकिन द्वितीय किस्त की राशि के लिए कई बार आवेदन दिया. अब तक मेरे खाते में राशि नहीं भेजी गयी है. बीडीओ ने सभी लाभार्थी को लोकसभा चुनाव के बाद जांचोपरांत राशि दिये जाने का आश्वासन दिया है. अत: अवसर पर प्रखंड कर्मी के अलावा इंदिरा आवास के लाभार्थी उपस्थित थे.