23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय जीवन पद्धति में योग को आत्मसात की जरूरत

डीएस कॉलेज आइक्यूएसी के तत्वावधान में योग एवं स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला आयोजित

कटिहार. डीएस कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में योग एवं वेलनेस कमेटी ने महाविद्यालय में गुरुवार को योग एवं स्वास्थ्य विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की. फलका से आये सीमांचल क्षेत्र के प्रतिष्ठित योग गुरु कौशल किशोर के नेतृत्व एवं निर्देशन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राध्यापक मदन कुमार झा ने की. उन्होंने कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो वीणा रानी ने आगत प्रशिक्षक एवं अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया. उन्होंने योग को एक यांत्रिक क्रिया ना समझने अपितु भारतीय जीवन पद्धति एवं दर्शन के वैज्ञानिक आयाम के रूप में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में योग की क्रियाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही मधुमेह, रक्तचाप एवं ग्रीष्मकालीन अहार- व्यवहार के बारे में प्रतिभागियों को बताया. छात्र इस शिविर से लाभान्वित हुए. धन्यवाद ज्ञापन प्रो शैलेंद्र उपाध्याय ने करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को पुनश्च आयोजित करने की आवश्यकता एवं महत्व पर जोर दिया. योग एवं वेलनेस समिति के संयोजक डाॅ अरविन्द ठाकुर के कुशल नेतृत्व मे समिति के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में अपनी भूमिका निभायी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ विलास कुमार झा, डॉ स्वामी नन्दन, डॉ गीतिका, डॉ शीला, बीएड के प्राध्यापक बिंटू कुमार रवि, प्रो प्रमोद कुमार प्रवीण, डॉ आशुतोष कुमार, प्रधान सहायक प्रदीप कुमार, डाॅ एए ओंकार, सुधीर रमाणी, प्रकाश कुमार सिंह, अनिल यादव ने भाग लिया. पीजी, स्नातक के करीब एक सौ छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें