मृत बच्ची बेगूसराय की रहने वाली थी, आयी थी नानी के घर
Advertisement
गंगा नदी में नहाने गयी बच्ची की डूबने से मौत
मृत बच्ची बेगूसराय की रहने वाली थी, आयी थी नानी के घर मनिहारी : थाना क्षेत्र के सिंगल टोला गंगा घाट पर सात वर्षीया बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. बच्ची प्रेमी कुमारी अपने नाना लूरिक महतो के यहां अपने माता-पिता के साथ मारा लाइन आयी थी. वह मलहीपुर बिनटोली, थाना चकिया, जिला बेगूसराय […]
मनिहारी : थाना क्षेत्र के सिंगल टोला गंगा घाट पर सात वर्षीया बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. बच्ची प्रेमी कुमारी अपने नाना लूरिक महतो के यहां अपने माता-पिता के साथ मारा लाइन आयी थी. वह मलहीपुर बिनटोली, थाना चकिया, जिला बेगूसराय की रहने वाली थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बच्ची के पिता हरेराम निषाद ने बताया कि तीन दिन पहले हम अपने ससुराल मारा लाइन आये थे. मंगलवार को बच्चों के साथ वह स्नान करने आयी थी. नहाने के क्रम में वह डूब गयी थी. बुधवार सुबह उसका शव मिला. इस घटना के बाद बच्ची के नाना लूरिक महतो, माता बिमली महतो, पिता हरेराम निषाद, मौसा मानिक महतो सहित अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलने पर सीओ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे. सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement