14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुसे अपराधियों ने राजद नेता की पत्नी को बनाया बंधक, लाखों की लूट

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के घर में गुरुवार की रात दो अपराधी मुख्य गेट पर बने वेंटिलेशन से अंदर घुसे व दो लाख रुपये समेत तकरीबन एक लाख के आभूषण लूट लिये. इस दौरान जब जिलाध्यक्ष की पत्नी ने शोर मचाने का प्रयास […]

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के घर में गुरुवार की रात दो अपराधी मुख्य गेट पर बने वेंटिलेशन से अंदर घुसे व दो लाख रुपये समेत तकरीबन एक लाख के आभूषण लूट लिये. इस दौरान जब जिलाध्यक्ष की पत्नी ने शोर मचाने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उन्हें मारपीट कर बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ, सहायक थाना पुलिस, नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा छानबीन की. गुरुवार की रात तकरीबन ढाई से तीन बजे के बीच राजद नेता लाल बहादुर यादव के घर में दो अपराधी घुस गये. अपराधी लाल बहादुर यादव के कमरे की ओर गये, जहां उनकी पत्नी सोयी हुई थी. इसे बाद अपराधी आलमारी का लॉक खोल रुपये व आभूषण निकाल ही रहे थे कि उनकी पत्नी शकुंतला देवी की नींद खुल गयी. चाेरों को देख वह शोर मचातीं इसके पहले ही एक अपराधी ने उनके मुंह पर कपड़े से दबा दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी पिटायी भी कर दी. अपराधियों के भय से वह चुपचाप ही रहीं. इसके बाद अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देकर निकलते बने. सूत्रों के अनुसार लाल बहादुर यादव घर में मौजूद नहीं थे तथा उन्होंने दो दिन पूर्व ही मक्का बेचा थे और उसके रुपये उन्होंने घर में ही रखा था. घर में रखे दो लाख रुपये के साथ आलमारी में रखे तकरीबन एक लाख रुपये के आभूषण दोनों अपराधी लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ सह प्रभारी एसपी अनिल कुमार, सहायक थाना पुलिस, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू लाल बहादुर यादव के घर पहुंचे तथा मामले की जांच की. पीड़ित गृहस्वामिनी के बयान पर सहायक थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी
कहते हैं प्रभारी एसपी
एसडीपीओ सह प्रभारी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
लूट में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करे पुलिस : डॉ करीम
लूट की सूचना पर राजद नेता के घर पहुंचे सांसद
कटिहार : राजद नेता के घर हुई लूट की वारदात को सुनकर राज्य सभा सदस्य सह राजद नेता अशफाक करीम लाल बहादुर यादव के घर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मिले. सांसद श्री करीम ने घटना की निंदा करते हुए शहरी क्षेत्रों में बेलगाम हुए अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही. घटना स्थल पर जांच में पहुंचे पुलिस निरीक्षक निर्मल कुमार यादवेंदु सहित सहायक थाना पुलिस को घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चत करने की बात कही. सांसद श्री करीम ने बताया कि जिले में अपराध का ग्राफ इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है. खासकर सहायक थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. आवश्यक है इन घटना पर अंकुश लगाने की. इस मौके पर सांसद के साथ स्थानीय नेता समरेंद्र कुणाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे. पूर्व के दिनों में भी सहायक थाना क्षेत्र में चोरी की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. जिससे सहायक थाना क्षेत्र के लोग भयभीत व काफी दहशत में है. लोहिया नगर में ही एक रेल कर्मी के घर में अज्ञात चोरों ने स्प्रे कर लोगों को अचेत कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. अगर बीते तीन माह की बात की जाये तो क्षेत्र में बीते तीन माह में तीस से भी अधिक चोरी की वारदात सहायक थाना क्षेत्र में हो चुकी है. दुकान, घर, शादी आवास तक में अपराधी सेंध डालकर चोरी की घटना को आसानी से अंजाम दे चुका है. बीते दिन पूर्व एक शिक्षक के बंद पड़े घर में चोरों ने आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उक्त घर से सारी कीमती समाने, नगद राशि, आभूषण तक की चोरी कर ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें