कोढ़ा : कोढ़ा थाना पुलिस में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब व शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की रात कोलासी हवा टोला से सात लीटर देसी शराब के साथ छोटे लाल उरांव को गिरफ्तार किया गया. बावनगंज गांव में शराब पीकर हंगामा करते भोला मंडल को गिरफ्तार किया गया.
गेड़ाबाड़ी नहर पर मंगलवार सुबह छापेमारी में पांच लीटर देसी शराब की बिक्री करने के आरोप में शराब के साथ तुलसी देवी को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया.