कटिहार : उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने कदवा थाना क्षेत्र के भोगांव , कमरू एवं कटिहार मोड़ पर छापेमारी कर सात शराबी को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि भोगांव से कविंद्र कुमार विश्वास, कमरू से भेदी ऋषि, प्रसादी केवट को तथा कटिहार मोड़ सनोली से रामदेव महलदार, बलदेव केवट, श्याम लाल केवट और गौरी शर्मा को गिरफ्तार किया. वहीं सहायक थाना क्षेत्र के इमरजेंसी कॉलोनी से शराब विक्रेता टुनटुन बासफोड़ को 15 बोतल देसी बंगाल निर्मित नौ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहां से सुभाष बांसफोड़ को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व मो सिराज अहमद ने किया. इसमें उत्पाद पुलिस व सैप के जवान शामिल थे.
Advertisement
शराब कारोबारी सहित आठ शराबी गिरफ्तार
कटिहार : उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने कदवा थाना क्षेत्र के भोगांव , कमरू एवं कटिहार मोड़ पर छापेमारी कर सात शराबी को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि भोगांव से कविंद्र कुमार विश्वास, कमरू से भेदी ऋषि, प्रसादी केवट को तथा कटिहार मोड़ सनोली से रामदेव महलदार, […]
शराब को लेकर छापेमारी: बलिया बेलौन. बसंधो गांव में शराब बनाने एवं बेचने की गुप्त सूचना पर संदेह के आधार पर एक दर्जन घरों में एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अवसर पर बलिया बेलौन, कदवा, आजमनगर, बारसोई, आबादपुर की पुलिस मौजूद थी. एसडीपीओ ने बताया की शराब बेचने, बनाने या पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. जहां भी इस तरह का सूचना मिलती है, तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया जाता है. बसंधो में शराब की बरामदगी नहीं हुई. मौके पर लोगों से कहा गया कि शराब की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की अन्य कई जगहों में शीध्र छापेमारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement