21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैमूर में पिछले चुनाव में जो बताते थे कमियां, वही इस बार गिनायेंगे सरकार की उपलब्धियां

कैमूर जिले में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार परिस्थितियां बिल्कुल बदल गयी है.

भभुआ कार्यालय. कैमूर जिले में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार परिस्थितियां बिल्कुल बदल गयी है. 2020 के विधानसभा चुनाव में जो उम्मीदवार सरकार की कमियां बताते नहीं थक रहे थे, वही इस बार सरकार की उपलब्धि गिनते नजर आयेंगे. ऐसा इसलिए है कि कैमूर के चारों विधानसभा सीट में से तीन विधानसभा सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद जीत कर आये तीन विधायकों ने पाला बदल लिया था. तीनों विधायक भाजपा के उम्मीदवार को पराजित कर चुनाव जीते थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उक्त तीनों विधायक एनडीए में ही शामिल हो गये हैं. चैनपुर विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर जमा खां ने भारतीय जनता पार्टी के बृज किशोर बिंद को पराजित किया था, बाद में वह एनडीए के घटक दल जनता दल यूनाइटेड में बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर शामिल हो गये. इसी तरह से भभुआ विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर भारत बिंद भारतीय जनता पार्टी की रिंकी रानी पांडे को पराजित कर विधायक बने थे, बाद में उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. वहीं, मोहनिया में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर संगीता कुमारी ने भारतीय जनता पार्टी के निरंजन राम को पराजित किया था और इन्होंने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. = 2020 में राजद, बसपा की टिकट पर जीतने वाले इस बार बताएंगे एनडीए की उपलब्धि खास बात यह रही थी कि तीनों विधायक पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की नाकामियों को गिनाते नहीं थक रहे थे और उक्त तीनों विधायक एनडीए सरकार की नाकामियों को गिनाकर एनडीए के उम्मीदवारों को पराजित कर विधायक बने थे, लेकिन अब इस बार 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उक्त तीनों विधायक महागठबंधन की नाकामियों को बताने के साथ साथ एनडीए की उपलब्धियां को गिनाते जनता के बीच नजर आयेंगे. क्योंकि, तीनों विधायक 2020 का चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद पहला बदलकर एनडीए में शामिल हो गये हैं. = एनडीए की उपलब्धि बताने वाले भी इस बार गिनायेंगे नाकामी सिर्फ बहुजन या राजद को छोड़ कर भाजपा व जदयू में आये उम्मीदवारों के ही सुर नहीं बदले होंगे, बल्कि जो लोग एनडीए छोड़ कर राजद का दामन थाम लिये हैं, उनके भी सुर बदल जायेंगे. 2020 के विधानसभा चुनाव में जो लोग भाजपा और एनडीए की उपलब्धि की गिनते थक नहीं रहे थे, वह भी इस बार एनडीए भाजपा व नीतीश सरकार की नाकामियां गिनाते नजर आयेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में बृज किशोर बिंद चैनपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और वह भाजपा व नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनते थक नहीं रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने पाला बदलकर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है और इस विधानसभा चुनाव में भाजपा नीति सरकार की नाकामियों को गिनवायेंगे और राष्ट्रीय जनता दल व कांग्रेस वाली गठबंधन का गुणगान करते नजर आयेंगे. इस तरह से कैमूर जिले में इस बार के होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए हो या महागठबंधन दोनों के उम्मीदवारों के सुर इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले बदले हुए नजर आयेंगे. = रामगढ़ में चुनाव के बाद जिले की बदल गयी तस्वीर 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को कैमूर जिले में चार में से एक भी सीट नहीं मिली थी. चारों सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव एक साल बाद ही बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चैनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते जमा खां जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गये. उसके 2 साल बाद ही मोहनिया व भभुआ से चुनाव जीतकर विधायक बने संगीता कुमारी व भारत बिंद ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस तरह से कैमूर में एक भी सीट पर चुनाव नहीं जीतने वाली एनडीए के पास कैमूर जिले के चार में से तीन सीटों पर उसके विधायक हो गये. इसके बाद 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में रामगढ़ विधानसभा सीट से 2020 में चुनाव जीते सुधाकर सिंह के बक्सर संसदीय सीट से चुनाव जीत जाने के कारण 2024 के नवंबर में हुए उपचुनाव में रामगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सतीश कुमार को पराजित कर कैमूर के सभी चार सीट एनडीए के कब्जे में ला दिया. रामगढ़ में हुए उपचुनाव के बाद कैमूर के एक भी विधानसभा सीट पर एनडीए कि जहां जीत नहीं हुई थी, वहीं सभी चारों सीट पर एनडीए का कब्जा हो गया है. = एक बार फिर महागठबंधन बाजी पलटने के लिए लगायेगी ताकत 2020 की तरह एक बार फिर कैमूर के चारों सीट पर एनडीए को पराजित कर अपना कब्जा जमाने के लिए महागठबंधन अपना पूरा ताकत लगायेगा. वहीं, कैमूर जिले में बहुजन समाज पार्टी का अच्छा प्रभाव है. पिछले विधानसभा चुनाव में चैनपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी की ही जीत हुई थी. वहींं रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा के उम्मीदवार अंबिका यादव दूसरे नंबर पर रहे. ऐसे में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी यहां लड़ाई को त्रिकोणीय बनाते हुए एक बार फिर चैनपुर विधानसभा सीट को अपने कब्जे में लेने व रामगढ़ में काफी करीबी अंतर से हार को जीत में बदलने के लिए पूरी ताकत लगायेगी. वहीं, महागठबंधन जो पिछले विधानसभा चुनाव में कैमूर के चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज किया था, वह इस बार पाला बदलने वाले विधायकों को निशाना बनाते हुए व सरकार के नाकामियों को गिना कर चारों सीटों पर अपना कब्जा जमाने के लिये पूरी ताकत लगायेगी. एनडीए की बात करें तो सरकार द्वारा किये गये विकास केवल पर एनडीए उम्मीदवार कैमूर जिले के चारों सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए सारी ताकत झोक देंगे. = 2020 में विधानसभा चुनाव में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या 203 रामगढ़ विधानसभा पुरुष मतदाता -145137 महिला मतदाता – 133395 कुल मतदाता – 278535 204 मोहनिया विधानसभा पुरुष मतदाता – 140356 महिला मतदाता – 129211 कुल मतदाता – 269571 205 भभुआ विधानसभा पुरुष मतदाता – 142228 महिला मतदाता – 131717 कुल मतदाता – 273952 206 चैनपुर विधानसभा पुरुष मतदाता– 165723 महिला मतदाता– 152091 कुल मतदाता –317815 – 2025 में होने वाले चुनाव में मतदाताओं की संख्या 203 रामगढ़ विधानसभा पुरुष मतदाता – 151306 महिला मतदाता – 133973 सर्विस मतदाता – 1061 कुल मतदाता – 286343 204 मोहनिया विधानसभा पुरुष मतदाता – 146523 महिला मतदाता – 130224 सर्विस मतदाता – 712 कुल मतदाता – 277460 205 भभुआ विधानसभा पुरुष मतदाता -148119 महिला मतदाता – 131134 सर्विस मतदाता – 802 कुल मतदाता – 280057 206 चैनपुर विधानसभा पुरुष मतदाता- 173953 महिला मतदाता – 154094 सर्विस मतदाता – 434 कुल मतदाता – 328482

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel