अधौरा के झोरगढ़ के समीप हुआ हादसा
Advertisement
दो ऑटो की टक्कर में युवक की हुई मौत
अधौरा के झोरगढ़ के समीप हुआ हादसा अस्पताल लाये जाने के दौरान युवक ने तोड़ा दम भभुआ सदर/अधौरा : मंगलवार को अधौरा प्रखंड के झोरगढ़ गांव के समीप दो ऑटो के बीच साइड लेने के चक्कर में हुई आमने-सामने की टक्कर में एक 32 वर्षीय शादीशुदा युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा सुबह 10 […]
अस्पताल लाये जाने के दौरान युवक ने तोड़ा दम
भभुआ सदर/अधौरा : मंगलवार को अधौरा प्रखंड के झोरगढ़ गांव के समीप दो ऑटो के बीच साइड लेने के चक्कर में हुई आमने-सामने की टक्कर में एक 32 वर्षीय शादीशुदा युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा सुबह 10 बजे की बतायी जाती है. ऑटो की टक्कर में मृत हुआ युवक अधौरा की आथन पंचायत के सलैया गांव निवासी राम अवतार सिंह का बेटा वीगन सिंह बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वीगन सिंह अपनी पत्नी धनवर्ती देवी व भतीजा पिंटू सिंह के साथ ऑटो पर सवार होकर बड़कागांव शादी समारोह में जा रहा था. युवक ऑटो में ड्राइवर के बगल में अगली सीट पर बैठा हुआ था. इसी दौरान अचानक झोरगढ़ के समीप दुग्धा की ओर से आ रहे एक अन्य ऑटो से उनके ऑटो की साइड लेने के चक्कर में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस हादसे में ऑटो में सवार सभी लोग तो सुरक्षित बच गये. लेकिन, ऑटो की टक्कर के बाद पलटने से आगे बैठा वीगन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान दुग्धा का श्यामलाल उरांव भी जख्मी हो गया.
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अधौरा पीएचसी ले जाया गया. लेकिन, जख्म गहरा होने व पैर जगह-जगह से टूट जाने के चलते उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन, सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर अधौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनों ऑटो को जब्त कर उन्हें अपने साथ थाने लेते गयी. सदर अस्पताल में दोपहर बाद मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement