चाकू लगने से चौकीदार की हालत गंभीर, किया गया रेफर
Advertisement
गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर अभियुक्त ने किया चाकू से हमला
चाकू लगने से चौकीदार की हालत गंभीर, किया गया रेफर भभुआ थाने की पुलिस वार्ड 17 निवासी उमेश गोंड़ को करने गयी थी गिरफ्तार भभुआ सदर : सोमवार की सुबह शहर के वार्ड 17 में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी भभुआ थाने की पुलिस टीम पर एक कोर्ट वारंटी ने अचानक चाकू से हमला […]
भभुआ थाने की पुलिस वार्ड 17 निवासी उमेश गोंड़ को करने गयी थी गिरफ्तार
भभुआ सदर : सोमवार की सुबह शहर के वार्ड 17 में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी भभुआ थाने की पुलिस टीम पर एक कोर्ट वारंटी ने अचानक चाकू से हमला कर दिया. आरोपित युवक द्वारा अचानक किये गये हमले में पुलिस टीम के साथ गये चौकीदार को चाकू लग गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपित इतने पर भी नहीं माना और पुलिस अधिकारी पर भी चाकू चला दिया. लेकिन, तब तक चाकू चला रहे युवक को पुलिस टीम ने अपने काबू में ले लिया और उसे थाने लेते आयी. इधर, चाकू के वार से गंभीर रूप से घायल भभुआ थाने के चौकीदार व सीवों गांव निवासी छेदी सिंह यादव के बेटे संकठा सिंह यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉ कमलेश कुमार ने चौकीदार की हालत गंभीर देख उसे बाहर रेफर कर दिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ थाने की पुलिस सोमवार सुबह सात बजे शहर के वार्ड 17 चमन लाल तालाब के समीप के रहनेवाले और कोर्ट के वारंटी राजेंद्र गोंड़ के बेटे उमेश गोंड़ उर्फ डायरी को गिरफ्तार करने गयी हुई थी. इस दौरान जब पुलिस उमेश गोंड़ के दरवाजे पर पहुंची, तो पुलिस को देखते ही आरोपी युवक घर के अंदर भागा और कपड़े में छुपा कर चाकू लेकर आया और उसने चाकू निकाल अचानक चौकीदार पर हमला कर दिया. उमेश गोंड़ के चलाये गया चाकू चौकीदार के चेहरे पर जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अभी पुलिस इस घटना से संयत होने का प्रयास ही कर रही थी कि उक्त युवक ने पुनः चाकू से वहां खड़े पुलिस पदाधिकारी पर हमला कर दिया. लेकिन, तब तक सचेत पुलिस जवानों ने उक्त युवक को अपने काबू में कर लिया.
इस मामले में भभुआ थाने की पुलिस का कहना था कि घायल चौकीदार की हालत बेहतर है और जिस युवक ने चौकीदार पर चाकू से हमला किया था. वह विक्षिप्त है और अक्सर दूसरों पर हमला करता है. फिर भी पुलिस उक्त आरोपी युवक से थाने में पूछताछ में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement