23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवा महिला दारोगा से देवर ने शादी रचा दिया धोखा

भभुआ सदर : पहले तो पति के मरने के बाद उसके देवर ने घर की बात घर में रखने को लेकर अपनी विधवा भाभी से शादी रचा ली और उसे झांसे में लेकर उसके पति के मृत्युपरांत मिलनेवाली राशि हड़प ली. और युवक (देवर) की नौकरी रोजगार सेवक पद पर लग गयी, तो उसने पत्नी […]

भभुआ सदर : पहले तो पति के मरने के बाद उसके देवर ने घर की बात घर में रखने को लेकर अपनी विधवा भाभी से शादी रचा ली और उसे झांसे में लेकर उसके पति के मृत्युपरांत मिलनेवाली राशि हड़प ली. और युवक (देवर) की नौकरी रोजगार सेवक पद पर लग गयी, तो उसने पत्नी (विधवा भाभी) की गैर मौजूदगी में दूसरी शादी रचा ली.

इस मामले को लेकर पीड़ित महिला दारोगा ने महिला थाना में अपने पति पिंटू कुमार, ससुर गुलाब बैठा, सास कुमारी देवी, देवर रिंकू कुमार, पप्पू कुमार, गुड्डू कुमार, ननद नीतू कुमारी, चिंता कुमारी व युवक की दूसरी पत्नी अनुपम कुमारी और उसकी मां सिंगारी देवी के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन दिया है. पीड़ित विधवा महिला दारोगा झारखंड के हजारीबाग के बुंडू थाने में पदस्थापित है और कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना गांव की बतायी जाती है.

शादी के एक साल बाद ही पति का हो गया था निधन : थाने को दिये आवेदन में पीड़ित महिला दारोगा ने बताया है कि उसकी शादी मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव में वर्ष 2001 में गुलाब बैठा के झारखंड में तैनात सिपाही बेटे जितेंद्र कुमार से हुई थी. इस बीच उनके बीच एक बेटा भी पैदा हुआ. शादी के एक वर्ष बाद ही 26 जनवरी 2002 को उसके पति की अचानक मृत्यु हो गयी. उस दौरान पीड़ित महिला की नियुक्ति पति की जगह जिला पुलिस बल में हो गयी. उसे देख ससुराल वालों ने षड्यंत्र के तहत देवर पिंटू कुमार से वर्ष 2007 में उसकी शादी कर दी, जो कि चैनपुर प्रखंड में रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत है.
महिला ने आवेदन में बताया है कि वह इस समय हजारीबाग में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात है. इस बीच उसके ससुर द्वारा षड्यंत्र के तहत सेवा पुस्तिका व पासबुक पर देवर पिंटू का नाम जुड़वा कर सारा पैसा निकाल लिया गया. इतना होने के बाद उसके देवर से पति बने पिंटू कुमार ने उससे बातचीत भी करना बंद कर दिया.
पिता से पांच लाख रुपये लाने के लिए करने लगे मारपीट : हाल में जब महिला अपने ससुराल पहुंची, तो ससुराल के लोग और उसके पति उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे. साथ ही ससुरालवालों और पति द्वारा कहा जाने लगा कि अपने पिता से पांच लाख रुपये मांग कर लाओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें