मखदुमपुर. प्रखंड में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मखदुमपुरडीह बगीचा स्थित मुहल्ले का है, जहां दो बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मखदुमपुरडीह निवासी मकान मलिक शबनम परवीन ने बताया कि वे देवर की शादी में शामिल होने के लिए पिछले 26 तारीख से वे कुर्था में थी. मंगलवार की दोपहर वे मखदुमपुरडीह स्थित घर लौटी तो पाया कि घर का दरवाजा बाहर और अंदर से भी बंद है. किसी तरह घर में प्रवेश किया, तो सारा सामान बिखरा मिला, बक्से के ताला टूटा मिला और सारे जेवर के बॉक्स फेंके मिले. उन्होंने बताया कि लगभग 6 से 7 लाख के गहने की चोरी हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने मकान के छत के सहारे घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ठीक बगल के एक मकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया है. हालांकि यहां रह रहे किरायेदार अपने परिवार के घर गए हुए हैं. इसलिए चोरी का आकलन अभी नहीं हो सका है लेकिन यहां भी दरवाजा तोड़कर अलमारी से कीमती समान को गायब किया गया है. बता दें कि पिछले कई महीनों से थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ही घटना को ज्यादा अंजाम दिया जा रहा है. थाना पास में होने के बाद प्रशासन चोरों को पकड़ने में नाकाम है. वहीं पूरे मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. अब तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है