जहानाबाद. कोर्ट एरिया स्थित फास्ट फूड की दुकान में उधर नहीं देने पर दुकानदार के पुत्र के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में श्रीनिवास शर्मा दुकानदार के पुत्र अनिल नगर थाने में दो नामजद के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ऋषभ ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि बीते दिन मैं अपने पिता की दुकान पर काम कर रहा था. पिताजी दुकान पर नहीं थे. इसी क्रम में स्वामी सहजानंद नगर के रहने वाले विकास कुमार एवं ब्लॉक एरिया के रहने वाले अनंत कुमार के साथ दो अन्य लोग आए और चार प्लेट मोमो पैक करवाया. उसके बाद बोला कि पैसा बाद में देंगे तो हमने कहा कि उधार नहीं दे सकते. इसी बात से नाराज होकर अभियुक्त ने काउंटर पर रखा चूल्हा उठाकर मेरे ऊपर चला दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

