9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सोन नदी तट से 80 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

महेंदिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोहसा गांव के सोन नदी के तट से 80 लीटर देशी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस को एक तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

कलेर. महेंदिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोहसा गांव के सोन नदी के तट से 80 लीटर देशी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस को एक तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इस संबंध में जानकारी देते हुए महेंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस सोन तटीय इलाके के ग्रामों में अवैध शराब को लेकर लगातार गस्ती कर रही है, इसी क्रम में बुधवार को सोहसा स्थित सोन नदी के किनारे से एक बोरे से 80 लीटर देसी शराब बरामद किया. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है, जिसकी पहचान मंगल कुमार ग्राम मैनपुरा थाना कलेर के रूप में की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ और तस्कर थे जो नाव पर चढ़कर नदी उस पर भागने में सफल हो गये. गिरफ्तार व्यक्ति को प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.

दो बाइकों की टक्कर में बच्चा सहित तीन घायल

जहानाबाद. घोसी-जहानाबाद पथ पर दक्षिणी के निकट दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार एक महिला और पुरुष सहित एक मासूम बच्चा घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि काजीसराय लोदीपुर गांव के सुमन कुमार और रीना देवी एक बच्चे को लेकर जहानाबाद दिखलाने के लिए आए थे. दोनों जहानाबाद में चाइल्ड रोग विशेषज्ञ से उस मासूम बच्चे को दिखलाकर अपने घर लौट रहे थे तभी दक्षिणी के निकट सामने से आ रही एक बाइक उनकी बाइक से टकरा गई जिसके कारण तीनों सड़क पर गिर गए और घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel