मखदुमपुर. बाजार में एक अनियंत्रित बाइक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया जिसमें दो लोग घायल हो गये. घायलों में सती स्थान निवासी सुरेश कुमार एवं एक अन्य शामिल हैं. बताया जाता है कि बाइक चालक ट्रिपल लोडिंग के साथ बाजार से गुजर रहा था, तभी सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जबरदस्त ठोकर मार दिया. वहीं बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

