जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के इरकी में घरेलू विवाद में पति-पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में इरकी के रहने वाली गजाला परवीन ने नगर थाने में भैंसुर समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 7 मार्च को घर में शौच जाने के लिए शौचालय के पास खड़ी थी तो मेरा भगिना मानस जो नगर थाना क्षेत्र के बिचली मुहल्ला का रहने वाला है. मुझे शौच जाने से रोक दिया जिसकी जानकारी मैं अपने पति को दी तो मेरे पति सभी को समझा- बुझाकर ड्यूटी चले गए. शाम में मेरे भैंसुर नासिर आलम अपने परिवार के साथ आकर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किया तो सभी आरोपी मिलकर मारपीट करने लगे. इस क्रम में मेरे पति ड्यूटी से वापस घर आ गए तो विरोधी पक्ष के लोगों ने पति के साथ भी मारपीट किया. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो सभी आरोपित फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है