कार्यक्रम . चार को मखदुमपुर व पांच को सिकरिया में होगा सुमंगलम
Advertisement
शांति के िलए सुंदर कांड का पाठ
कार्यक्रम . चार को मखदुमपुर व पांच को सिकरिया में होगा सुमंगलम जहानाबाद (नगर) : आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता परम पूज्य श्रीश्री रविशंकर जी के आशीर्वाद से विश्व शांति एवं व्यक्तिगत समृद्धि के लिए मखदुमपुर और सिकरिया में सुमंगलम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिले के मखदुमपुर हाइस्कूल मैदान में चार अप्रैल को […]
जहानाबाद (नगर) : आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता परम पूज्य श्रीश्री रविशंकर जी के आशीर्वाद से विश्व शांति एवं व्यक्तिगत समृद्धि के लिए मखदुमपुर और सिकरिया में सुमंगलम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिले के मखदुमपुर हाइस्कूल मैदान में चार अप्रैल को और सिकरिया हाइस्कूल मैदान में पांच अप्रैल को सुमंगलम कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में संकल्प, सुंदर कांड पाठ और हवन में 5100 यजमान भाग लेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीश्री रविशंकर जी के शिष्य स्वामी राकेश जी ने बताया कि सुमंगलम कार्यक्रम को लेकर दोनों इलाकों के लोगों में काफी उत्साह है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सिकरिया तथा मखदुमपुर के आसपास के दर्जनों गांवो में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गयी है. स्वामी राकेश जी ने बताया कि इससे पूर्व गांधी मैदान जहानाबाद तथा हाइस्कूल मैदान कुर्था में सुमंगलम कार्यक्रम हो चुका है जिसमें लोगों ने उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया है. उन्होंने बताया कि रामनवमी के अवसर पर मखदुमपुर तथा सिकरिया में सुंदरकांड पाठ और ध्यान से वातावरण भक्तिमय होगा. साथ ही लोगों को शांति, समृद्धि की प्राप्ति होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंस कुमार, नीरज विद्यार्थी, कुणाल कुमार, चुन्नु शर्मा, पम्पी शर्मा, तिलकदेव शर्मा, विनोद जी, बिरिजा बाबू के अलावा आर्ट ऑफ लिविंग के सैकड़ों स्वयंसेवक जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement