10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव आज, आठ बजे से डाले जायेंगे वोट

जहानाबाद नगर : मगध विश्वविद्यालय के सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा. काॅलेज प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. काॅलेज परिसर में तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 3738 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर छात्र संघ के नेता का चुनाव करेंगे. शनिवार की […]

जहानाबाद नगर : मगध विश्वविद्यालय के सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा. काॅलेज प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. काॅलेज परिसर में तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 3738 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर छात्र संघ के नेता का चुनाव करेंगे. शनिवार की सुबह आठ बजे से ढाई बजे तक वोट डाले जायेंगे. 3:30 बजे मतगणना शुरू होगी. मतगणना के बाद शनिवार को ही चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी.

एसएन काॅलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए तथा काउंसिल मेंबर के चार पद के लिए चुनाव होना है. इन पदों के लिए 19 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि अन्य सभी पदों के लिए दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए काॅलेज प्रशासन की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है. चुनाव को लेकर शुक्रवार को काॅलेज परिसर में गहमागहमी बनी रही. प्रत्याशी अन्य छात्रों को गोलबंद करते दिखे. चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला शनिवार को होगा.

एसएस काॅलेज में 27 मार्च को होगा चुनाव : मगध विश्वविद्यालय के स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में 27 मार्च को छात्र संघ चुनाव होगा. पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 17 मार्च को ही चुनाव होना था लेकिन काॅलेज परिसर में जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना केंद्र तथा स्ट्रांग रूम बना होने के कारण काॅलेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय से चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था.
अब विधानसभा उपचुनाव समाप्त होने के बाद महाविद्यालय का भवन एवं परिसर अधिग्रहण मुक्त हो चुका है. ऐसे में काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर स्थगित छात्र संघ चुनाव कराने का अनुरोध किया है. इसके लिए 17 मार्च से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए 27 मार्च को चुनाव कार्य संपन्न कराने को कहा गया है. एसएस काॅलेज में 3596 मतदाता हैं. प्राचार्य ने बताया कि 19-20 मार्च को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी.
20 मार्च को नामांकन पत्र जमा होंगे. उसी दिन नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जायेगी. 21 मार्च को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. उसी दिन अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी. 27 मार्च को वोट डाले जायेंगे और उसी दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा भी
कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें