21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हंगामा

घटना . परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच कर रही है पुिलस जहानाबाद रेलवे यार्ड में काम करता था तेतारपुर का युवक पटना -गया एनएच 83 को किया जाम जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट स्टेशन से 200 मीटर दक्षिण इरकी गांव के समीप रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव […]

घटना . परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच कर रही है पुिलस

जहानाबाद रेलवे यार्ड में काम करता था तेतारपुर का युवक
पटना -गया एनएच 83 को किया जाम
जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट स्टेशन से 200 मीटर दक्षिण इरकी गांव के समीप रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक काको (भेलावर) थाना क्षेत्र के तेतारपुर निवासी अवधेश यादव का पुत्र भोला कुमार (18 वर्ष) था. शव को देखते ही परिजन उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे तथा पटना-गया एनएच 83 को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, एएसपी अभियान संजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को शांत करा उन्हें सड़क से हटाया.
अधिकारियों ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. परिजनों का कहना था कि भोला जहानाबाद रेलवे यार्ड में मजदूरी करता था. गुरुवार की देर शाम वह अपने दो साथियों के साथ घर लौट रहा था. रास्ते में इरकी गांव में तीनों ने शराब पी थी. परिजनों को यह सूचना मिली थी कि शराब पीने के कारण पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. शुक्रवार की सुबह जब परिजन नगर थाना में उसकी गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. परिजन थाने से वापस घर लौट रहे थे तभी इरकी गांव के समीप रेलवे लाइन पर लोगों की भीड़ देख वे वहां रुक गये. जब उन्होंने रेलवे ट्रैक पर पड़े शव को देखा तो वह भोला का निकला. शव पर नजर पड़ते ही परिजन आक्रोशित हो गये और आरोप लगाने लगे कि उसकी हत्या की गयी है. शव के गले पर कटे का जख्म भी था. परिजनों ने हत्या किये जाने की बात करते हुए सड़क जाम कर दी. सड़क जाम होने से एनएच 83 पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. बाद में पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
मेडिकल टीम ने किया शव का पोस्टमार्टम
परिजनों की ओर से हत्या किये जाने का आरोप लगाये जाने के बाद डीएम के निर्देश पर तीन चिकित्सकों की मेडिकल टीम बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मेडिकल टीम में डॉ वीके झा, डॉ सुधीर कुमार तथा डॉ केके पासवान शामिल थे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया. पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने जो कागजात तैयार किये थे, उसमें ट्रेन से कटकर या धक्का लगने के कारण मौत होने की बात लिखी गयी थी. मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें