14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी पर कसा शिकंजा

जहानाबाद सदर : बिजली चोरी रोकने के लिए बिहार राज्य पावर कॉरपोरेशन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बोर्ड के निर्देश पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए टोका फिक्स करने, बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने, बकायेदार उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटो अभियान चलाने के साथ ही अब उपभोक्ताओं के घरों […]

जहानाबाद सदर : बिजली चोरी रोकने के लिए बिहार राज्य पावर कॉरपोरेशन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बोर्ड के निर्देश पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए टोका फिक्स करने, बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने, बकायेदार उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटो अभियान चलाने के साथ ही अब उपभोक्ताओं के घरों के आगे मीटर लगाने का काम चल रहा है जिससे बिजली चोरी पर काफी हद तक अंकुश लग जायेगी.

बकायेदार उपभोक्ताओं का काटा जा रहा कनेक्शन : बिजली विभाग बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. 10 हजार से ऊपर के बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली विभाग द्वारा घर का कनेक्शन काटा जा रहा है जिससे उनलोगों के घर का बत्ती गुल हो गया है. बिजली विभाग द्वारा अब तक 14 हजार 382 बकायेदार उपभोक्ताओं के घर का कनेक्शन काटा गया है.
किया जा रहा टोका को फिक्स : बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए इन दिनों उपभोक्ताओं का टोका फिक्स करने का काम कर रही है. लोग पोल पर टोका फंसाकर बिजली चोरी न करे इसके लिए विभाग ने शहरी क्षेत्र में 80 प्रतिशत उपभोक्ताओं का पोल से टोका फिक्स कर दिया है ताकि उपभोक्ता बिजली की चोरी न कर सके.
चोरी के खिलाफ की जा रही छापेमारी : बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली के कार्यपालक अभियंता ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में छापा मारने के लिए छापेमार दस्ता का गठन किया है. छापेमार दस्ता द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार छापेमारी भी की जा रही है तथा पकड़े जाने पर बिजली विभाग द्वारा जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जा रही है. वहीं बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. विभाग द्वारा अब तक 252 लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया जा चुका है.
घर के बाहर लगने लगा मीटर : बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने घर के बाहर मीटर लगाने का काम शहरी क्षेत्र में शुरू कर दिया है. अब तक विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं के घर के बाहर मीटर लगाने का काम किया जा चुका है. पहले लोग मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी किया करते थे लेकिन घर के बाहर मीटर लग जाने से मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने की घटना पर रोक लग जायेगी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
बिजली चोरी को रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है. बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है तथा बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर जुर्माने की वसूली के साथ ही बिजली चोरी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
अमोल कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें