14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलारपुर गांव में दहेज हत्या के आरोपित की संपत्ति हुई कुर्क

रतनी : शकुराबाद थाने की पुलिस ने सलारपुर गांव में दहेज हत्या के आरोपित की संपत्ति कुर्क की. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि धर्मशीला देवी व किरण देवी की संपत्ति को कुर्क किया गया है. दोनों के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की वारंट निर्गत था इसके आलोक में बंद घर से चौखट, किवाड़, ट्रंक, […]

रतनी : शकुराबाद थाने की पुलिस ने सलारपुर गांव में दहेज हत्या के आरोपित की संपत्ति कुर्क की. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि धर्मशीला देवी व किरण देवी की संपत्ति को कुर्क किया गया है. दोनों के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की वारंट निर्गत था इसके आलोक में बंद घर से चौखट, किवाड़, ट्रंक, कुर्सी, ड्रम, खटिया सहित अन्य सामान का कुर्क कर थाने लाया गया है.

दोनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध थाने में अपने पतोहू सुषमा देवी की हत्या दहेज के कारण किये जाने की प्राथमिकी मृतका के पिता सह गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत विनोद राम ने 108/15 दर्ज करायी थी, जिसमें पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया था. इस कांड के अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि उक्त दोनों महिला फरार चल रही हैं. दोनों आपस में गोतनी बतायी जाती हैं. कुर्की जब्ती के दौरान बतौर मजिस्ट्रेट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राम नरेश ठाकुर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें