21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से छूटी पूजा, ढूंढ़ रही नया ठिकाना!

जहानाबाद : वेश्यावृत्ति के आरोप में कथित रूप से जेल में बंद पूजा बीते दिनों रिहा हो गयी है. हालांकि उसके साथ जेल गयी प्रमिला और पूजा का कथित पति गुड्डू अभी भी जेल में ही कैद है. जेल से बाहर निकलते ही एक बार फिर से नया ठिकाना तलाश रही है पूजा. विगत 12 […]

जहानाबाद : वेश्यावृत्ति के आरोप में कथित रूप से जेल में बंद पूजा बीते दिनों रिहा हो गयी है. हालांकि उसके साथ जेल गयी प्रमिला और पूजा का कथित पति गुड्डू अभी भी जेल में ही कैद है. जेल से बाहर निकलते ही एक बार फिर से नया ठिकाना तलाश रही है पूजा. विगत 12 दिसंबर को जहानाबाद की पुलिस ने पूजा एवं उसके गैंग को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में शहर के रिहाइशी इलाका न्यू प्रोफेसर कॉलनी (इंडोर स्टेडियम) के एक फ्लैट से पांच लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया था,

जिसमें दो ग्राहक भी शामिल थे. पुलिस ऐन मौके से आपत्तिजनक सामान के साथ सभी को दबोचा था. हालांकि सरगना पूजा का रिहा होना शहर में चर्चा का विषय बना है. वहीं बाकी लोग अब भी सलाखों के पीछे हैं. सूत्रों ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद मलहचक के इलाके में नया ठिकाना ढूंढा जा रहा है, जिसकी भनक पुलिस को भी है. तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत खेलने में जुटी पूजा के बारे में कई कहानियां किंवदंती है. पुलिस और भी ऐसे कई अड्डों की तलाश में जुटी है जहां सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचनाएं गुप्तचरों से मिल रही है.

शहर के और भी कई रिहाइशी इलाकों में इस तरह के धंधे एक बार फिर से फलने-फूलने लगे हैं जो सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है. समाज में कथित रूप से गंदगी फैलाने वालों की पहचान भी की जा रही है जो सफेदपोश का चोला ओढ़कर इस तरह के कुकृत्य को बढ़ावा देने में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें