जमुई . धनतेरस को लेकर सभी लोगों ने अपने-अपने ढंग से तैयारी की है. शहर की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजायी गयी है. सभी दुकानों में विशेष लाइटें लगायी गयी हैं. कृत्रिम फूलों से दुकानों को सजा दिया गया है. धनतेरस के मौके पर ग्राहकों को लुभाने के लिए हरसंभव प्रयास किये गये हैं. बताया जाता है कि धनतेरस के मौके पर सभी लोग कुछ न कुछ सामानों की खरीदारी करते हैं. शनिवार को धनतेरस के अवसर पर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में लक्ष्मी की बरसात होगी. बर्तन की दुकानों को भी बेहतर ढंग से सजाया गया है. किचन सेट से लेकर पीतल, तांबा, कासा के बने वर्तन भी अलग-अलग जगहों पर रखा गया है. स्टील से बाजार पटेगा इसके लिए भी स्टील की बर्तनों पर कीमत अंकित किये गये हैं. दुकानदारों ने धनतेरस को लेकर पूरी तैयारी की है.
झाडू से लेकर वाहनों तक की होगी बिक्री
धनतेरस के मौके पर सभी के घरों में झाडू नये खरीद कर लाये जाते हैं. धनतेरस के मौके पर झाडू के अलावा वर्तन, आभूषण की खरीदारी काफी शुभदायक माना जाता है. बाजार में आभूषण की डिजाइन भी शीशे की अलमारी में सजायी गयी है. अलमारी के भीतर चांदी के सिक्के भी ग्राहकों को लुभायेंगे. शहर के महाराजगंज के अलावा मुख्य बाजार की दुकानें शनिवार को पूरी तरह गुलजार दिखेगी. दुकानदारों ने पूर्व की भांति अपने-अपने दुकानों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है. दुकानों के आगे भी बर्तन सजाये जा रहे हैं. दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि धनतेरस को लेकर पहले से ही तैयारी की गयी है. अब ग्राहकों के आने का इंतजार है.
शुभ माना जाता है सोने-चांदी की खरीदारी
दीपावली के मौके पर सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है. यही वजह है कि दीपावली के दौरान सोने-चांदी की बिक्री में भी इजाफा होता है. एक तरफ जहां ग्राहकों को भी दीपावली का इंतजार रहता है. वहीं दूसरी तरफ दुकानदार भी दीपावली की तैयारी बहुत पहले से ही करने लगते हैं. बताया जाता है कि पूरे साल भर की बिक्री के बराबर दीपावली में आभूषणों की बिक्री होती है. वहीं ग्राहक भी शादी में खरीदारी की जाने वाले आभूषणों को दीपावली के मौके पर ही खरीदना पसंद करते है. बताया जाता है कि पिछले साल की अपेक्षा सोने के दाम में लगभग 50 हजार की वृद्धि हुई है. वहीं चांदी के दाम पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग दुगना हुआ है जिसका असर बाजार पर पड़ा है. ग्राहकों की कमी के कारण दुकानदारों की चिंता बढ़ गयी है. बताया जाता है कि पिछले वर्ष 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76 हजार थी जो इस वर्ष बढ़कर 1.35 लाख रुपए हो गई है जिसे और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं पिछले वर्ष एक किलो चांदी की कीमत लगभग 97 हजार थी जो इस वर्ष बढ़कर लगभग 1.78 लाख रुपए प्रति किलो हो गयी है. चांदी के दामों में भी और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि दाम का असर बाजार पर नहीं पड़ेगा लोग सोने व चांदी की खरीदारी धनतेरस व दीपावली के मौके पर करेंगे.लाइटवेट ज्वेलरी की मांग बढ़ी
स्वर्ण व्यवसायियों ने बताया कि धनतेरस व दीपावली पर सोना, चांदी, प्लैटिनम आभूषणों के नए-नए रेंज और कलेक्शन मंगाया गया है. सोने के कंगन, रिंग, हार, ब्रेसलेट, सोने के सिक्के, मंगलसूत्र समेत अन्य सोने के आभूषणों की मांग ग्राहकों द्वारा की जा रही है. हीरे की अंगूठी, पेंडेंट, नोज रिंग के साथ मंगलसूत्र की भी मांग इन दिनों ग्राहकों द्वारा की जा रही है. प्लैटिनम में डायमंड लगे रिंग भी ग्राहकों को काफी भा रहा है. सोने व चांदी के सिक्के बाजार में उपलब्ध है सोने व चांदी के सिक्के एक से पांच ग्राम के वजन में उपलब्ध है. पुराने सिक्के में विक्टोरिया के सिक्के की डिमांड ग्राहकों द्वारा की जा रही है. ऐसा माना जाता है कि विक्टोरिया के सिक्के का चांदी शुद्ध होता है. वहीं नए सिक्के में लक्ष्मी-गणेश के सिक्के बाजार में उपलब्ध है. रानी ब्रांड के चांदी के सिक्के बाजार से गायब हो गए हैं. लोग इसके लिए परेशान हो रहे हैं.घरों की साफ-सफाई का कार्य हुआ पूरा
धनतेरस को लेकर घरों का रंग-रोगन और साफ-सफाई का कार्य पूरा हो चुका है. पूरे दिन लोग अपने-अपने घरों में पुराने कपड़े की सफाई कर रहे थे. सभी के घरों के छतों पर कपड़े सुखने के लिए रखे गये थे. धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के मौके पर लोग यम का दीया निकालते हैं. देर रात यम का दीया निकाला जायेगा. लोगों ने बताया कि जब सब लोग खाना खाकर अपने कमरे में चले जाते हैं तो घर की बुजुर्ग महिलाएं घर के बाहर यम का दीया निकालती है.आज बाजार में रात भर रहेगी पुलिस की तैनाती
धनतेरस के मौके पर शहर की दुकानें देर रात खुली रहती है. बाजार में देर रात तक लोगों की भीड़़ रहती है. महिलाएं भी आवश्यक सामानों की खरीदारी करने के लिए देर रात तक बाजार में आती-जाती हैं. धनतेरस के मौके पर लोगों की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी की है. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया गये है. उन्होंने कहा कि पूरी रात बाजार में पुलिस चौकसी जारी रहेगी. दुकानदारों को सीसीटीवी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है.
रंग-बिरंगी लाइटों से पटा बाजार
दीपावली की तैयारी में शहर का बाजार रंग-बिरंगी लाइटों से पट चुका है. खरीदारी के लिए बाजार में लोग उमड़ने लगे हैं. घर को आकर्षक विद्युत सज्जा के लिए दुकानदारों ने भी स्टॉक मंगाया है. बच्चों को लुभाने के लिए कार्टून किरायेदार, छोटा भीम, ट्रंप एंड जैरी के पुतलों से सजी लाइट, सीएफएल बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत 150 से 1500 रुपये तक है.
रंगोली के सामान की बिक्री परवान पर
दीपावली में हर घर जगमग करता है सभी अपने घरों को बेहतरीन ढंग से सजाते हैं. घरों को आकर्षक तोरण, लटकन, कैंडल, झूमर, रंगोली आदि से सजाया जाता है. बाजार में एक से बढ़कर उत्पाद इस वर्ष भी उतारा गया है. जमुई के बाजार में मनिहारी दुकानों में विभिन्न सजाने वाले सामग्री की बिक्री जोरों पर है. राजस्थानी जरी, मोती, क्रिस्टल समेत अन्य सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. इन चीजों से बने तोरण की कीमतें 100 से 2000 रुपये तक उपलब्ध है. आर्टिफिशियल माला 20 से 80 रुपये तक, रंगोली 20 से 80 रुपये, बंदरबार 100 से 700 रुपये, गणेश-लक्ष्मी की छोटी लटकन, घंटी 50 से 200 रुपये तक में उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

