8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल सर्जन व बरांटी थानाध्यक्ष से कोर्ट ने किया शो कॉज

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम ने सिविल सर्जन वैशाली एवं बेलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर चंचल कुमारी तथा बरांटी थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता मीरा कुमारी के विरुद्ध न्यायालय के आदेश के अवहेलना पर कारण शो कॉज किया है. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम आदित्य पांडेय द्वारा यह नोटिस जारी किया गया है.

हाजीपुर. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम ने सिविल सर्जन वैशाली एवं बेलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर चंचल कुमारी तथा बरांटी थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता मीरा कुमारी के विरुद्ध न्यायालय के आदेश के अवहेलना पर कारण शो कॉज किया है. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम आदित्य पांडेय द्वारा यह नोटिस जारी किया गया है. इस संबंध में लोक अभियोजक श्याम बाबू राय ने बताया कि बेलसर थाना कांड संख्या 765 /25 के घायल रवि रंजन कुमार का अंतिम जख्म रिपोर्ट बेलसर पीएससी के डॉक्टर चंचल कुमारी द्वारा जारी नहीं किये जाने को लेकर 15 दिसंबर 25 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम आदित्य पांडे द्वारा उन्हें न्यायालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दाखिल करने का निर्देश दिया गया था. उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सिविल सर्जन वैशाली को भी निर्देशित किया गया था. परंतु ना ही डॉक्टर ने जख्म रिपोर्ट जारी किया और ना ही न्यायालय में स्पष्टीकरण दाखिल किया. इतना ही नहीं सिविल सर्जन द्वारा डॉक्टर से न्यायालय के आदेश का अनुपालन करवाने हेतु कोई कार्रवाई भी नहीं की गयी. जिससे नाराज होकर न्यायालय द्वारा सिविल सर्जन वैशाली एवं डॉक्टर चंचल कुमारी को शो कॉज नोटिस किया है. इसके साथ ही 18 जनवरी 26 तक जख्मी राजीव का फाइनल जख्म रिपोर्ट हर हालत में न्यायालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. इसी प्रकार राजापाकर थाना कांड संख्या 412/25 का कांड दैनिकी नहीं भेजे जाने के कारण थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता मीरा कुमारी को शो कॉज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel