राजापाकर. राजापाकर प्रखंड क्षेत्र की लगुराव बिलंदपुर पंचायत पैक्स में प्रभार नहीं देने को लेकर वर्तमान अध्यक्ष ने बीसीओ से शीघ्र प्रभार दिलाने की मांग की है. इस संबंध में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मुकुल ने बीसीओ को आवेदन देकर बताया है कि पैक्स के पूर्व प्रबंधक शिव शंकर प्रसाद सिंह ने अभी तक समिति को प्रभार नहीं दिया है, जिसके कारण समिति का कार्य बाधित हो रही है. अध्यक्ष ने बताया कि बीते 17 दिसंबर को प्रबंधक पद पर उज्ज्वल कांत का विधिवत चयन किया गया. चयन के लगभग 20 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पूर्व प्रबंधक द्वारा नये प्रबंधक को प्रभार नहीं सौंपा है. प्रभार लंबित रहने के कारण पैक्स की प्रशासनिक एवं वित्तीय गतिविधियां प्रभावित हो रही है. धान अधिप्राप्ति, किसानों के भुगतान, अभिलेख संधारण एवं अन्य आवश्यक कार्यों में अनावश्यक विलंब हो रहा है. जिससे पैक्स सदस्यों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अध्यक्ष ने बीसीओ से मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

