7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड कार्यालय में पूर्व व वर्तमान प्रमुख के पतियों के बीच मारपीट

वर्तमान प्रमुख नेहा कुमारी के पति रौशन कुमार राय और पूर्व प्रमुख सबिता देवी के पति रामानंद सिंह के बीच विवाद बढ़कर हाथापाई में बदल गया

महनार. महनार प्रखंड मुख्यालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वर्तमान प्रमुख नेहा कुमारी के पति रौशन कुमार राय और पूर्व प्रमुख सबिता देवी के पति रामानंद सिंह के बीच विवाद बढ़कर हाथापाई में बदल गया. बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच कुछ समय से प्रखंड के विकास कार्यों को लेकर मतभेद चल रहा था. यह विवाद तब उग्र हो गया जब दोनों प्रखंड परिसर पहुंचे और आपस में तीखी नोकझोंक शुरू हो गयी. पूर्व प्रमुख के पति रामानंद सिंह ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है. उन्होंने बताया कि वे प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ से विकास कार्यों के संबंध में बातचीत कर रहे थे, तभी लावापुर निवासी रौशन कुमार राय अपने भाई सूरज राय और लगभग पांच-छह अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बीडीओ के सामने ही उन पर हमला कर दिया गया. रामानंद सिंह का आरोप है कि रौशन कुमार राय ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि बहुत रुपया कमाते हो, पचास हजार रुपये रंगदारी देना होगा. जब उन्होंने विरोध किया तो लाठी-रॉड से मारपीट की गई.

थानाध्यक्ष बेदानंद सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, दोषी पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

जान से मारने की कोशिश का आरोप

कहा कि जान मारने की नीयत से सिर पर वार किया गया, लेकिन वार पीठ पर लग गया. इन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान उनके गले से तीस ग्राम का सोने की चेन और 15300 नकद छीन लिया गया. उनके अनुसार, सभी आरोपी हथियार से लैस थे. डर के कारण वे तत्काल विरोध नहीं कर सके. हालांकि जब मौके पर अन्य लोग जुटने लगे, तो सभी आरोपित भाग निकले. रामानंद सिंह ने कहा कि जाते-जाते आरोपियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.

आरोपित ने घटना को बताया मनगढंत

वहीं, दूसरी ओर वर्तमान प्रमुख पति रौशन कुमार राय ने अपनी ओर से पूरी घटना को मनगढ़ंत बताया है. उनका कहना है कि झड़प की शुरुआत रामानंद सिंह ने की थी, जिसमें उन्हें चोट भी लगी है और वे डॉक्टर से इलाज करा चुके हैं. इन्होंने कहा कि रामानंद सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

दोनों पक्षों के बीच वाकई हाथापाई की घटना हुई थी, लेकिन तत्काल हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया और स्थिति को सामान्य कराया. घटना के बाद दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया गया ताकि मामला आगे न बढ़े.

मुकेश कुमार,

बीडीओ, महनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel