8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत से गिरने से किशोरी की हुई मौत

राघोपुर थाना क्षेत्र की बहरामपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात में छत पर कपड़ा सुखाने के दौरान गिरने से एक किशोरी की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. घटना सोमवार की दोपहर की बतायी जा रही है. मृत किशोरी की पहचान 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि खुशबू कुमारी अपना कपड़ा लेकर छत पर धूप में सुखाने गयी थी. इसी दौरान पैर फिसला वह नीचे गिर गयी और मौके पर मौत हो गयी

राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र की बहरामपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात में छत पर कपड़ा सुखाने के दौरान गिरने से एक किशोरी की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. घटना सोमवार की दोपहर की बतायी जा रही है. मृत किशोरी की पहचान 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि खुशबू कुमारी अपना कपड़ा लेकर छत पर धूप में सुखाने गयी थी. इसी दौरान पैर फिसला वह नीचे गिर गयी और मौके पर मौत हो गयी.घटना की सूचना पर आसपास के लोग जुट गये. घटना के संबंध में स्थानीय पूर्व सरपंच संजय कुमार यादव ने बताया कि खुशबू चार भाई-बहन में छोटी थी और आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, उसके पिता दिनेश राय किसान हैं. घर से तीन लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण की चोरी महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में चोरों ने एक घर से लाखों के आभूषण के साथ अन्य सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है कि सिंघाड़ा गांव में स्थित एक घर में रविवार की रात चोरों ने घर में घुस कर घर में रखे लगभग तीन लाख रुपये से अधिक मूल्ये के आभूषण एवं अन्य सामान की चोरी कर ली. इधर चोरी की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल जुट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात पुष्कर सिंह के घर में घुसे चोरों द्वारा बक्से में रखे आभूषण के साथ अन्य सामान की चोरी करने के दौरान आवाज सुनाई देने पर घर मालिक की पत्नी की नींद टूट गयी. महिला के शोर मचाने की आवाज सुन घर में घुसे चोर भाग निकले. सोमवार को संदेह के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है. उससे पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel