बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव में मंगलवार की दोपहर ईंट भट्ठे के चिमनी में ब्लास्ट होने से पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. चिमनी में ब्लास्ट की आवास सून आसपास के कई लोग जुट गए. स्थानीय लोगो की मदद से मलबा में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां दो की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान दिशांत कुमार (16 वर्ष) पिता दिनेश राम ग्राम अंधरवारा थाना बरांटी, संजय कपो (16 वर्ष) पिता बोनीफास टोपे झारखंड जिला प्रताप गढ़ , रामफल राम पिता महादेव राम धमावन जिला प्रताप गढ़ यूपी, रिंकू कुमार प्रताप गढ़ गोंडा यूपी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सीओ करिश्मा कुमारी, थानाध्यक्ष रवि प्रकाश दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रहीमापुर के किंग चिमनी जो, मनोज सिंह रविशंकर सिंह सहित चार लोग संयुक्त रूप से संचालित करते है. जिसमें कच्चे ईट लोडिंग के बाद मंगलवार को पूजा पाठ के बाद जैसे ही बॉयलर में आग लगाया गया कि चिमनी में गैस भर गया और ईंट भट्ठे की चिमनी में हुए जोरदार धमाका के साथ चिमनी ब्लास्ट हो गया. ईंट- भट्ठा ब्लास्ट होने से चिमनी के लगभग 80 फुट का वम्मा (ईट से बनी लंबी चिमनी) के उड़ गया. घटना में फायरमैन सहित छह लोग आग से झुलस कर मलबे में दब गये. घायलों को जेसीबी आदि की सहायता से मलबा के बाहर निकला गया और आनन फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने दो की हालत गंभीर देख पटना रेफर कर दिया. इधर ईंट भट्ठे चिमनी में ब्लास्ट होने के मिलने के बाद सीओ करिश्मा कुमारी, बिदपुर थानाध्यक्ष एवं खनन निरीक्षक चंदन कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. ईंट भट्ठे चिमनी में ब्लास्ट होने के बाद कुछ लोग बता रहे थे कि आग सुलगाने के लिए मिट्टी तेल की जगह थिनर जैसा कुछ केमिकल मिला दिया गया होगा, जिससे काफी गैस भर जाने से ब्लास्ट हुआ है. हालांकि इस मामले में चिमनी मालिक ने बताया कि आग सुलगाने के लिए किरोसिन तेल का उपयोग किया गया है. क्या कहते है पदाधिकारी अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ करिश्मा कुमारी ने बताया कि ईंट भट्ठे चिमनी में ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना में हर पहलुओं की जांच की जा रही है. मानक के अनुरुप नहीं पाये जाने पर कानूनी करवाई की जायेगी. वहीं खनन निरीक्षक चंदन कुमार ने कहा कि हरेक बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मानक के अनुसार सब कुछ देखा जा रहा है जांचोपरांत आगे की करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

