गोपालगंज : एक पत्नी ने अपने शराबी पति से तंग आकर अंतत: उसे पुलिस से पकड़वा दिया. पति की शराब पीने की लत से तंग आकर एक पत्नी ने पुलिस के समक्ष गुहार लगायी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितको गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया. मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव निवासी धीरज कुमार श्रीवास्तव शराब पीकर अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था. बुधवार को शराब के नशे में धुत होकर पत्नी को प्रताड़ित करने लगा.
इसकी शिकायत पत्नी अर्चना देवी ने पुलिस से की थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी. अल्कोहल की मात्रा पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. गोपालगंज में इसके पूर्व पिछले माह ही भोरे थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने शराबी पति को जेल भेजवाया था. शराबबंदी के बाद गोपालगंज में यह दूसरा मामला है, जहां शराबी पति से तंग पत्नी ने आरोपित पति को गिरफ्तार करवा जेल भेजवाया.