10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खजूरबानी शराबकांड में जमानत पर सुनवाई आज

गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में जमानत के बिंदु पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा एडीजे छह के कोर्ट में अलग-अलग सुनवाई मंगलवार को होनी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बाहर रहने के कारण सोमवार को एडीजे- 1 ने सुनवाई की, जिसमें शराब बरामदगी के मामले में रीता देवी और ग्रहण पासी की जमानत के […]

गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में जमानत के बिंदु पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा एडीजे छह के कोर्ट में अलग-अलग सुनवाई मंगलवार को होनी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बाहर रहने के कारण सोमवार को एडीजे- 1 ने सुनवाई की, जिसमें शराब बरामदगी के मामले में रीता देवी और ग्रहण पासी की जमानत के बिंदु पर मंगलवार को सुनवाई के लिए तिथि मुकर्रर की गयी. हालांकि अधिवक्ता वेदप्रकाश तिवारी ने प्रभारी कोर्ट से अपील की कि शराब जहां से बरामद हुई

है उसमें रीता देवी और ग्रहण पासी का कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस ने फंसाने के लिए इनका नाम दिया है. कोर्ट ने जिला जज के समक्ष अपना पक्ष रखने का सुझाव दिया, जबकि पहले से एडीजे – 6 के कोर्ट में गैर इरादतन हत्या में सनोज पासी, राजेश पासी, छठु पासी, रीता देवी की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. शराबकांड में आरोपितों पर कानून का शिकंजा कसने लगा है. सामूहिक जुर्माने के मामले में डीएम राहुल कुमार के कोर्ट में चल रहे मामले की सुनवाई भी मंगलवार को होगी. विशेष लोक अभियोजक उत्पाद रविभूषण श्रीवास्तव की तरफ से कोर्ट के समक्ष नये कानून से जुड़े पक्ष को रखना है.

बता दें कि सामूहिक जुर्माने के मामले में आरोपितों की तरफ से अपना पक्ष रखा जा चुका है. अब डीएम का कोर्ट क्या निर्णय देता है इस पर लोगों की नजर टिकी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें