21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवाओं के सितम से बढ़ रही कंपकपी

आफत अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट सोमवार की सुबह कुहासे के बीच मोटरसाइिकल से जाता युवक. गोपालगंज : सर्द हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पछुआ हवाओं के सितम से सफर करनेवालों की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. बस स्टैंड रेलवे स्टेशन, शहर के चौक-चौराहों पर सर्द हवा का सर्वाधिक असर दिखा. सोमवार […]

आफत अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट

सोमवार की सुबह कुहासे के बीच मोटरसाइिकल से जाता युवक.
गोपालगंज : सर्द हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पछुआ हवाओं के सितम से सफर करनेवालों की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. बस स्टैंड रेलवे स्टेशन, शहर के चौक-चौराहों पर सर्द हवा का सर्वाधिक असर दिखा. सोमवार को शाम होते ही पछिया हवा आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही. पिछले 48 घंटे में अधिकतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस से गिर कर 23.3 पर आ गया है. बर्फ से लदे पहाड़ों से आनेवाली सर्द पछुआ हवाओं से कंपकपी है. गनीमत सिर्फ इतनी है कि दोपहर के बाद सोमवार को भी सूर्यदेव का दर्शन हुआ. इससे अधिकतम तापमान को न्यूनतम तापमान सपोर्ट नहीं कर रहा है
अन्यथा अब तक सर्दी सितम ढाने लगती. सोमवार को न्यूनतम तापमान रहा
13.5 डिसे रहा. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो सोमवार को दिन में चार-पांच घंटे तक पुरवा हवा दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली. पुरवा और पछिया हवा का मेल ठंड को और बढ़ायेगा.
दूसरे दिन भी नहीं दिखा सूर्य, लोग परेशान
सोमवार को दूसरे दिन भी कोहरे के कारण सूरज की किरण दोपहर बाद दिखी. हवा भी रोज की अपेक्षा तेज थी. मौसम विभाग ने 10 दिसंबर तक के लिए गोपालगंज और आसपास के क्षेत्रों के लिए जो पूर्वानुमान जताया है उसके अनुसार बुधवार को भी कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौजूदा मौसम में बदलाव की दो ही शर्ते हैं या तो हवाओं का रुख बदले या प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदले. मंगलवार से पछुआ की जगह पुरवा हवा चलने से मौसम में कुछ बदलाव संभव है.
पांच वर्षों में पांच दिसंबर
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2012 27.3 14.8
2013 27.7 15.7
2014 25.5 14.8
2015 27.2 14.6
2016 23.3 13.5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें