उचकागांव : हेज लोभियों ने विवाहिता का हत्या कर गंडक नहर में फेंक दिया है. पुलिस ने उसका शव मकसुदपुर गांव के समीप गंडक नहर से बरामद किया है. शव की पहचान कुचायकोट थाने के तिवारी खरेया गांव के रामू महतो की पत्नी सरिता देवी के रूप में की गयी है. उसकी शादी इसी साल मई में हुई थी. कुचायकोट थाने के जलालपुर कपड़ी गांव के धर्मनाथ महतो की बेटी सरिता कुमारी की शादी तिवारी खरेया गांव के रामू महतो से हुई थी. शादी के समय से ही मायकेवालों से दहेज की मांग कर रहे थे. मायकेवाले अपनी मजबूरी बता रहे थे.
इसी बीच 20 अगस्त को लड़की की ससुरालवालों ने फोन कर मायके में उसकी मां से बताया कि आपकी लड़की सरिता घर से गायब हो गयी है. खबर मिलते ही लड़की की मां मनोरमा देवी ने ससुरालवालों पर लड़की को कहीं से खोज कर लाने का दबाव बनाया. इसी बीच मंगलवार को गंडक नहर में उसका शव देखा गया.
थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहुंचे तथा शव को कब्जे में ले लिया. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि दामाद रामू महतो एवं परिवार के लोगों ने उसकी बेटी की हत्या कर शव को गंडक नहर में फेंक दिया है.