आफत. खजूरबानी गांव में शराब की िनकल रही बदबू ने बढ़ाई परेशानी
Advertisement
एक ही परिवार के सात बच्चे बीमार
आफत. खजूरबानी गांव में शराब की िनकल रही बदबू ने बढ़ाई परेशानी खजूरबानी में शराब की आशंका पर जेसीबी से जमीन की खुदाई की गयी थी. इस खुदाई में भारी मात्रा में शराब मिली थी. उसके बाद निकल रही बदबू से यहां रहना मुश्किल हो गया है. एक साथ सात बच्चे बीमार हो गये हैं. […]
खजूरबानी में शराब की आशंका पर जेसीबी से जमीन की खुदाई की गयी थी. इस खुदाई में भारी मात्रा में शराब मिली थी. उसके बाद निकल रही बदबू से यहां रहना मुश्किल हो गया है. एक साथ सात बच्चे बीमार हो गये हैं. डीएम के आदेश पर मेडिकल टीम ने बच्चों का इलाज किया.
गोपालगंज : खजूरबानी में एक ही परिवार के सात बच्चे बीमार हो गये हैं. बीमार बच्चों की जांच के लिए प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम भेजी गयी. बीमार बच्चों के घर उन्हीं इलाकों में हैं, जहां जेसीबी से खुदाई के बाद भारी मात्रा में शराब मिली थी. शराब की गंध से बच्चों के बीमार होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि मेडिकल टीम इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है.
बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने पर सोमवार को खजूरबानी में डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. मुहल्ले के मनोज शर्मा व धनजोता देवी ने बताया कि सात बच्चे बीमार हैं. बीमार बच्चों में गोलू कुमार, अंशू, छोटू, अंजलि कुमारी, अंशिका, अर्चना कुमारी तथा अनु कुमारी शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि दो दिनों से बच्चे बीमार हैं. इनका इलाज
निजी अस्पताल में कराया गया. लेकिन, बच्चों की स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं हो पा रही है. उधर, खजूरबानी में पहुंची मेडिकल टीम ने एक-एक बच्चे का इलाज कर दवा दी. साथ ही बच्चों के बीमार होने की पूरी रिपोर्ट मेडिकल टीम तैयार करने में जुट गयी है.
डॉक्टरों की टीम इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर इन बच्चों की तबीयत कैसे बिगड़ गयी. वैसे एहतियात के तौर पर परिजनों को भी अलर्ट किया गया है. खजूरबानी मुहल्ले में मद्य एवं निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने जेसीबी से खुदाई की थी. खुदाई में भारी मात्रा में शराब और शराब बनानेवाले उपकरण के साथ केमिकल मिला था. उसके बाद निकल रही बदबू से यहां रहना मुश्किल हो गया है. उधर, डीएम राहुल कुमार के आदेश पर मेडिकल टीम ने पहुंच कर बच्चों की इलाज कर स्थिति का जायजा लिया.
डीएम के निर्देश पर मेडिकल टीम ने की बच्चों की जांच
इलाज करती मेडिकल टीम, बीमार बच्चे को लेकर चिंतित मां व बीमार बच्चे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement