कैंप में टैक्स जमा करने के बाद डस्टबीन ले जातीं महिला.
Advertisement
29 हजार टैक्स की हुई वसूली बांटे गये दो सौ 25 डस्टबीन
कैंप में टैक्स जमा करने के बाद डस्टबीन ले जातीं महिला. गोपालगंज : सोमवार को नगर पर्षद ने टैक्स वसूली अभियान का दूसरा राउंड शुरू किया. अभियान के पहले दिन छह वार्डों के लिए दो जगह कैंप लगाये गये. पहले दिन टैक्स वसूली महज 29 हजार पर सिमट कर रह गयी, वहीं 225 डस्टबीन बांटे […]
गोपालगंज : सोमवार को नगर पर्षद ने टैक्स वसूली अभियान का दूसरा राउंड शुरू किया. अभियान के पहले दिन छह वार्डों के लिए दो जगह कैंप लगाये गये. पहले दिन टैक्स वसूली महज 29 हजार पर सिमट कर रह गयी, वहीं 225 डस्टबीन बांटे गये. इस बार खास बात यह रही कि पहले राउंड के अभियान के अपेक्षा दूसरे राउंड के पहले दिन कैंप में उदासी छायी रही.
होल्डरों ने जागरूकता नहीं दिखायी और इक्का-दुक्का होल्डर आते रहे. सोमवार को लखपतिया मोड़ और सुनील पांडेय के मकान में क्रमश: वार्ड संख्या एक, दो व चार और चार, पांच, छह के लिए कैंप लगाये गये. हालांकि वसूली के लिए टैक्स दारोगा छोटेलाल यादव, मुख्य पार्षद संजू देवी, उपमुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू पांडेय और वार्ड पार्षद लगे रहे.
आज यहां लगेगा कैंप : वार्ड संख्या – 7, 8, 9 के लिए बापू चिल्ड्रेन स्कूल
वार्ड संख्या- 26,27,28 के लिए हरिशंकर सिंह पब्लिक स्कूल हजियापुर
आप टैक्स अवश्य जमा करें.
टैक्स वसूली के साथ डस्टबीन बांटने का अभियान चलाया गया है. शहरवासियों से अपील है कि वे टैक्स जमा कर विकास में सहभागी बनें तथा डस्टबीन ले जाकर घर एवं सड़क को स्वच्छ रखने में हाथ बंटाएं
संजू देवी मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement