13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौली में 18 वार्ड सदस्य नर्विरिोध, संवक्षिा जारी

बरौली में 18 वार्ड सदस्य निर्विरोध, संविक्षा जारी 896 नेे किया था नामांकन, अब तक 10 रद्दगोपालगंंज. बरौली प्र्रखंड में पंचायत चुुनाव के लिए चल रही संविक्षा के दूसरे दिन वार्ड सदस्यों के नामांकन पत्राें की जांच की गयी, जिसमें 10 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द कर दिये गये. अब तक की गयी संवीक्षा […]

बरौली में 18 वार्ड सदस्य निर्विरोध, संविक्षा जारी 896 नेे किया था नामांकन, अब तक 10 रद्दगोपालगंंज. बरौली प्र्रखंड में पंचायत चुुनाव के लिए चल रही संविक्षा के दूसरे दिन वार्ड सदस्यों के नामांकन पत्राें की जांच की गयी, जिसमें 10 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द कर दिये गये. अब तक की गयी संवीक्षा में 18 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. हालांकि अब भी दो पंचायतों की संवीक्षा बाकी है. बता दें कि 23 पंचायतों वाले बरौली प्रखंड में वार्ड सदस्य के कुल 289 पद हैं. इसके एवज में कुल 896 अभ्यर्थियों ने नामांंकन किया था, जिनमे 471 महिला तथा 425 पुुरुष हैं. निर्विरोेध निर्वाचित वार्ड सदस्यों में बधेजी पंचायत के वार्ड नंबर पांच से मायावती देवी, वार्ड नंबर 13 से कौसर खातून, महम्मदपुर निलामी के वार्ड तीन से राजेश कुमार, कल्याणपुर के वार्ड पांच से अंजु देवी, वार्ड 10 से चंद्रावती देवी, वार्ड 11 से कंचन राम, देवापुर के वार्ड नंबर आठ से उर्मिला देवी, महोदीपुर के वार्ड आठ से मदन मलहोरी, वार्ड नौ से गगीया देवी, लड़ौली के वार्ड चार से मुनरा देवी, बेलसंड के वार्ड 10 से तेतरी देवी, वार्ड आठ से शिवजी यादव, बतरदेह के वार्ड 13 से अजय मांझी, मोगल बिरैचा के वार्ड 11 से नुरुल आलम, सरफरा के वार्ड 10 रीता देवी, हसनपुर के वार्ड चार से रानी देवी, पिपरा के वार्ड पांच से सोना देवी और खजुरिया के वार्ड 14 से अमरावती देवी का नामांकन निर्विरोध पाये गये हैं. दो पंचायतों के वार्ड की संवीक्षा गुरुवार को की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें