14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमिटेड अफसरों को पोस्टिंग करे सरकार : लालू

कमिटेड अफसरों को पोस्टिंग करे सरकार : लालू सूचना हासिल करने के लिए लालू प्रसाद जारी करेंगे फोन नंबरजेल अपराधियों की ट्रेजरी, रिमांड पर ले अपराधियों से हो पूछताछसीएम को दी सलाह, कहा-सरकार को सलाहकमिटेड अफसरों की पोस्टिंग हो, लुंज-पुंज को हटायेएसपी-डीएम को गांव में रात्रि विश्राम करने के लिए कहा जायेकिसी इलाके में लगतार […]

कमिटेड अफसरों को पोस्टिंग करे सरकार : लालू सूचना हासिल करने के लिए लालू प्रसाद जारी करेंगे फोन नंबरजेल अपराधियों की ट्रेजरी, रिमांड पर ले अपराधियों से हो पूछताछसीएम को दी सलाह, कहा-सरकार को सलाहकमिटेड अफसरों की पोस्टिंग हो, लुंज-पुंज को हटायेएसपी-डीएम को गांव में रात्रि विश्राम करने के लिए कहा जायेकिसी इलाके में लगतार अपराध होने पर वहां के डीएम और एसपी पर कार्रवाई हो संतोष झा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेसंवाददाता, पटनाराजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि अपराधियों ने सरकार को चुनौती पेश की है. नीतीश सरकार इस चुनौती का मुकाबला सख्ती से करेगी और अपराधियों के जबड़े को तोड़ देगी. अपराधियों के नेटवर्क को नेस्तानाबूद कर देगी. उन्होंने सरकार को सलाह दी कि कमिटेड अफसरों को काम पर लगाये. अच्छे और कमिटेड पुलिस अफसरों की कमी नहीं है. लुंज-पुुंज को बाहर करना चाहिए. वह मंगलवार को 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. दरभंगा में दो और वैशाली में एक इंजीनियर की हत्या पर अफसोस व्यक्त करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि इनकी कुरबानी बेकार नहीं जायेगी. कंपनी और राज्य सरकार इनके परिजनों को हर संभव मदद करेगी. राजद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अपराधियों को चिह्नित करने की सलाह भी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप पुलिसवाले विभाग के हेड हैं. एसपी और डीएम को सलाह दें कि ये लोग रात्रि विश्राम गांव में करें. इससे हर प्रकार की पूरी जानकारी मिलेगी. श्री प्रसाद ने कहा कि थानेदार से एसपी तक की जिम्मेवारी तय होगी. किसी इलाके में लगतार अपराध होने पर वहां के डीएम और एसपी पर कार्रवाई होनी चाहिए. एक डीजीपी ने पुलिस के मनोबल को गिराया थालालू प्रसाद ने कहा कि मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं, लेकिन एक पूर्व डीजीपी ने राज्य में पुलिस के मनोबल को गिराया था. पुलिस गलत न करे, पर इनके मनोबल को नहीं गिराना चाहिए. हमारी महांठबंधन की सरकार पुलिस के मनोबल को ऊंचा करेगी. संतोष झा को रिमांड पर ले पुलिसश्री प्रसाद ने कहा कि अपराधी संतोष झा का गिरोह पूरे मिथिलांचल में फैला है. उसका काम ही निजी कंपनियों को धमकी देना, वसूली करना और नेपाल भाग जाना है. दरभंगा के एसएसपी ने हमें बताया है कि संतोष झा अभी जेल में है. उन्होंने कहा कि यह वही अपराधी है, जिसने हमारी सरकार को भी बदनाम किया था. संतोष झा और मुकेश पाठक के गिरोह में 22-25 शूटर हैं. सरकार इसे ध्वस्त करेगी. कानून यदि इजाजत दे, तो संतोष झा को 20 दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ होनी चाहिए. ऐसा करने पर वह अपराधियों के ठौर – ठिकाने की जानकारी देगा. एल एंड टी कंपनी के लोग मिलने आये थे. दरभंगा की घटना के पीछे के शातिर को चिह्नित करना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस के मंसूबा को ऊंचा करना होगा और अपराधियों के फन को कुचलना होगा. जेल अपराधियों की ट्रेजरीउन्होंने कहा कि जेल अपराधियों की ट्रेजरी है. सभी अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाये. व्यापारी भाई, इंजीनियर, सभी निडर होकर काम करें. कोई धमकी देता है, तो हमें भी बताइए. पुलिस भी धमकी दे, तो बताइए. दरभंगा में इंजीनियर की सुरक्षा में लगे बीएमपी के जवानों को किसने हटाया, इसकी जांच होगी और जिम्मेवार पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई खबर हो, तो जानकारी दें. अपराध की घटना काैन-कौन करवा रहा है, इसकी जानकारी ली जाये. मुजफ्फरपुर में तो व्यापारी ने ही व्यापारी की हत्या करवा दी. बैंकवाला ही बैंक को लूटवा रहा है. बैंक लूटेरों की सूची है. जेल में बंद अपराधी जेल से फोन पर धमकी देता है. जेल का जेमर कैसे फेल हो जाता है? दंगाई और बलवाई भाग गया, अब राज्य से अपराधी भागेंगेराजद अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के बाद दंगाई और बलवाई भाग गये हैं, अब जल्द ही अपराधी भी भागेंगे. उन्हेांने कहा कि सत्ता से बाहर होने के कारण भाजपा व्याकुल है. वे बिहार की चिंता न करें. हमलोग अपराध से निबट लेंगे. अपराध के मामले में राजनीति नहीं करें. राज्य में विकास का काम तेज हो गया है, अपराध से विकास के काम पर ध्यान नहीं जायेगा. भाजपा अपने राज्य झारखंड का चिंता करें. पूरे रांची में अपराधियों का राज है. वह सब कौन हैं? जारी करेंगे फोन नंबरलालू प्रसाद ने कहा कि हम सभी लोगों से अपराधियों के बारे में सूचना देने की अपील करते हैं. जल्द ही इसके लिए मैं फोन नंबर भी जारी करूंगा. मुझे मालूम है कि कुछ गलत फोन भी आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें