कुचायकोट में दामाद ने ससुर को गड़ासे से काट डाला बेटी की शिकायत पर मिलने पहुंचा था उसका पितानशे में धुत होकर दामाद ने दिया घटना को अंजामग्रामीणों ने दामाद को खंभे में बांध कर बेरहमी से पीटा, हालत गंभीरफोटो – 15संवाददाता, कुचायकोटबेटी से मिलने पहुंचे पिता के सिर को दामाद ने गड़ासे से सरेआम काट कर हत्या कर दी. यह देख ग्रामीणों ने नशे में धुत दामाद को पकड़ कर खंभे में बांध कर उसकी जम कर पिटाई की. घटना की सूचना पर पहुंचे कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर आरएन राम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट नवका टोले के ओमप्रकाश राम की शादी गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के चैनपटी गांव के सुदामा राम की बेटी कुमांती के साथ हुई थी. शादी के बाद कुमांती के पति ओमप्रकाश शराब की नशे में धुत होकर घर पहुंचता और पत्नी व बच्चे को पीटता था. पिछले कुछ दिनों से उत्पीड़न से आजिज कुमांती ने सोमवार को पिता सुदामा राम को पूरी घटना बतायी और दामाद को समझाने के लिए बुलाया. मंगलवार की दोपहर सुदामा राम (55 वर्ष) कुमांती के घर पहुंचे और बेटी की पीड़ा सुनने के बाद वह अपने दामाद ओमप्रकाश को बुला कर समझाना चाहा. इतने में ओमप्रकाश ने गड़ासे से हमला कर दिया और उसका सिर काट दिया. मौके पर ही सुदामा राम की मौत हो गयी. घटना को देख रहे आसपास के लोगों ने ओम प्रकाश को पकड़ कर बांध कर पीटा. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कुचायकोट में दामाद ने ससुर को गड़ासे से काट डाला
कुचायकोट में दामाद ने ससुर को गड़ासे से काट डाला बेटी की शिकायत पर मिलने पहुंचा था उसका पितानशे में धुत होकर दामाद ने दिया घटना को अंजामग्रामीणों ने दामाद को खंभे में बांध कर बेरहमी से पीटा, हालत गंभीरफोटो – 15संवाददाता, कुचायकोटबेटी से मिलने पहुंचे पिता के सिर को दामाद ने गड़ासे से सरेआम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement