उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के रूतबे को कम करने के लिए हुटर बजाने पर नीतीश ने लगायी रोक : भाजपापटना. प्रदेश भाजपा ने कहा है कि अधिकार प्राप्त राजनीतिज्ञों के वाहनों को हुटर बजाने पर रोक के पीछे गहरा राज छिपा है. वह राज है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रूतबे को कम करना. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि 71 विधायकों वाला जदयू छोटा दल है. जबकि, बड़ी हैसियत की पार्टी राजद है. अब बड़ी पार्टी के उपमुख्यमंत्री की राजनीतिक हैसियत को कम करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि वे मुख्यमंत्री के नियंत्रण से बाहर हो गये हैं. उन्हें नियंत्रित करना ही हुटर बजाने पर रोक का प्रमुख कारण है . श्री झा ने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री को लगता है कि सहयोगी दलों के मंत्रियों के बढ़ते प्रभाव के कारण ही अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है . जिस तरह से अपराध का घटनाओं में वृद्धि हो रही है उस पर नियंत्रण मुश्किल होता जा रहा है. हत्या, लूट, अपहरण , डकैती और बलात्कार के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है . मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि विधि व्यवस्था को बनाये रखना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी लेकिन इसमें वे बुरी तरह विफल साबित हुये हैं. इसका मुख्य कारण है सरकार में शामिल मंत्रियों के बीच आपसी तालमेल का अभाव और सहयोगी दलों के मंत्रियों का अपनी डफली अपना राग है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के रूतबे को कम करने के लिए हुटर बजाने पर नीतीश ने लगायी रोक : भाजपा
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के रूतबे को कम करने के लिए हुटर बजाने पर नीतीश ने लगायी रोक : भाजपापटना. प्रदेश भाजपा ने कहा है कि अधिकार प्राप्त राजनीतिज्ञों के वाहनों को हुटर बजाने पर रोक के पीछे गहरा राज छिपा है. वह राज है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रूतबे को कम करना. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement