14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहकारिता से समाज होगा मजबूत : अध्यक्ष

सहकारिता से समाज होगा मजबूत : अध्यक्ष दी सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक की आमसभा में महत्वपूर्ण निर्णयसहकारिता से बिहार को विकसित करने का लिया गया संकल्पधान की खरीदारी में पैक्स की हुई हानि पर की गयी चर्चाफोटो – 12 – सहकारिता गीत गाते को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व अतिथिफोटो 13 – आमसभा में शामिल पैक्स अध्यक्षगोपालगंज. […]

सहकारिता से समाज होगा मजबूत : अध्यक्ष दी सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक की आमसभा में महत्वपूर्ण निर्णयसहकारिता से बिहार को विकसित करने का लिया गया संकल्पधान की खरीदारी में पैक्स की हुई हानि पर की गयी चर्चाफोटो – 12 – सहकारिता गीत गाते को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व अतिथिफोटो 13 – आमसभा में शामिल पैक्स अध्यक्षगोपालगंज. सहकारिता से समाज को मजबूत करने के लिए पैक्स को पूरी ईमानदारी के साथ काम करना होगा. सहकारिता एक परिवार है, तो राजनीतिक दल भावना से ऊपर है. धान की खरीदारी में पैक्स को हुई हानि एवं खाद निगम की मनमानी और धान नहीं लेना काफी गंभीर मामला है. उक्त बातें शहर के आंबेडकर भवन में आयोजित दी सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक की आमसभा में मुख्य अतिथि विस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि पैक्स को सरकार ने आश्वासन दिया है. विस्कोमान और कृभको के माध्यम से खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है. वहीं, बिहार राज्य को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने कहा कि सहाकारी बैंकों के द्वारा धान खरीद पैक्स को सहकारी नितियों के कारण हानि निश्चित है. इसके कारण धान की खरीद पूरी होने में संशय है. कोर्ट के आदेश के बाद चावल का उठाव राज्य खाद निगम ने नहीं किया. आमसभा को बेतिया के बैंक अध्यक्ष गिरेंद्र नाथ तिवारी, सीवान के मनोज कुमार सिंह, नालंदा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, बेगूसराय के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, बिहार राज्य स्टेट को-आॅपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह तथा स्टेट को-आॅपरेटिव के निदेशक विजय वात्सयायन ने संबोधित कर पैक्स अध्यक्षों की हौसला अफजाई की. कृषि यंत्र बैंक से लैस होगा पैक्स : महेश राय आमसभा का शुभारंभ सहकारिता गीत से हुआ. बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नाबार्ड के प्रति आभार प्रकट करता हूं, जिसके सौजन्य से जेएलजी किसान क्लब का गठन हुआ है तथा वित्तीय साक्षरता केंद्र स्थापित हुआ है. नाबार्ड के सौजन्य से पैक्स में कृषि यंत्र बैंक तथा कंप्यूटर लैब एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित हुआ है. मुझे आशा ही नहीं पूर्व विश्वास है कि पैक्स के विकास के लिए पैक्स डेवलपमेंट सेल के गठन की स्वीकृति भी नाबार्ड द्वारा जल्द ही प्रदान कर दी जायेगी. साथ ही किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए बैंक द्वारा लेयर फाॅर्मिंग, पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन, वर्मी कंपोस्ट इकाई अिाद पैक्सों तथा निजी माध्यम से स्थापित करने की भी योजना है. बैंक में आधुनिक तकनीक तथा इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि हुई है. बैंक द्वारा पूर्णत: कोर बैंकिंग सेवा के तहत आरटीजीएस तथा एनइएफटी की सुविधा ग्राहकों को प्रदान की जा रही है. एटीएम सेवा भी शुरू हो चुकी है. तत्काल 85 पैक्स को जमा संग्रहक एजेंट के रूप में चयनीत किया गया है. जमा संग्रहक पैक्स को माइक्रो एटीएम की सुविधा से लैस किया जा रहा है. अतिथियों को किया गया सम्मानितआमसभा के दौरान विभिन्न सहकारी बैंकों के अध्यक्ष को शाल और मेमेंटों देकर सम्मानित किया गया. को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय, प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने इन्हें गोपालगंज को-आॅपरेटिव बैंक की ओर से सम्मानित किया. इस मौके पर बेतिया के को-आॅपरेटिव बैंक के निदेशक मंटू पांडेय, पूर्व निदेशक इंदू देवी, पूर्व सचिव ब्यास प्रसाद सिंह, श्रीपत उपाध्याय, हामीद हसन, राज मंगल चौधरी, नसीम अख्तर, मार्कंडेय राय शर्मा, गोपालगंज को-आॅपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी, निदेशक नरेंद्र प्रसाद राय, रमेंद्र सिंह, संतोष यादव, राकेश शाही, विजन राय, इम्तेयाज अंसारी, अन्नु देवी, कुसुम त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष विरेश राय, सीवान को-आॅपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक बबन मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें