गोपालगंज : सरकार के दूसरे विभागाें व कार्यालयों की कौन कहे, यहां तो कलेक्ट्रेट में ही शासन-प्रशासन कायदे-कानून की अनदेखी करने में जुटा है. लापरवाही का आलम यह कि सरकार के आदेश की सरासर अनदेखी कर समाहरणालय में मनमाने ढंग से कर्मियों की हाजिरी लग रही है. यहां का बायोमीटरिक सिस्टम कब का फेल हो चुका है,
पर इसकी सुधि लेने में अफसरों की कोई दिलचस्पी नहीं है. समाहरणालय व सदर अस्पताल में लगाये गये बायोमीटरिक सिस्टम फेल रहने पर स्कूलों में यह उपस्थिति मानक मशीन कितनी कारगर होगी. इस पर सीधा सवाल उठ रहा है. वर्ष 2011 में सरकार के प्रधान सचिव दीपक कुमार के आदेश पर तत्कालीन डीएम बाला मुरुगन डी ने समाहरणालय में बाबुओं की मनमानी को रोकने के लिए बायोमीटरिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने की बकायदा व्यवस्था की.
बायोमीटरिक सिस्टम से कर्मियों ने बमुश्किल दो-तीन माह उपस्थिति दर्ज करायी. बाद में रोज-रोज की झंझट से मुक्ति के लिए बाबुओं ने खेल कर इसे हमेशा के लिए फेल कर दिया. तब से चार वर्ष बीतने के बाद भी समाहरणालय में यह मशीन न बनायी जा सकी, न ही नयी लगायी जा सकी. यहां के अधिकतर अधिकारियों को बायोमीटरिक सिस्टम लगे होने की जानकारी तक नहीं है. स्थापना के प्रभारी उपसमाहर्ता ने यहां कभी बायोमीटरिक सिस्टम लगे रहने से साफ इनकार किया.