पैक्स को किया जायेगा मजबूत : मंत्री सहकारिता मंत्री ने को-आपरेटिव बैंक की एटीएम का किया उद्घाटनसहकारिता के पुरोधा नगीना बाबू की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पणको-आॅपरेटिव बैंक को मजबूत करने के लिए मंत्री ने की अधिकारियों से मंत्रणा फोटो- 20 – मंत्री को बुके देकर स्वागत करते बैंक के एमडी व अध्यक्षफोटो- 21 – एटीएम के उद्घाटन से पूर्व पूजा कराते अध्यक्ष एवं अन्यगोपालगंज. पैक्स को आर्थिक स्वावलंबी बना कर उन्हें मजबूत बनाने की पहल सरकार ने की है. पैक्स एक -एक सदस्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिसके जरिये सीधे किसानों को लाभान्वित करना है. समाज के अंतिम कड़ी तक पहुंचने के लिए सहकारिता विभाग ने हर संभव प्रयास कर रहा. उक्त बातें बिहार के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने दी सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक की नवनिर्मित एटीएम का उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति पैक्स के माध्यम से की जा रही है. गेहूं और मक्का की अधिप्राप्ति भी पैक्स करेगी. पैक्स को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए दी सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक वित्तीय सहयोग करेगा. पैक्स, व्यापार मंडल, विस्कोमान को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर पूरी तरह से काम शुरू कर दिया गया है. पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को समय समय पर प्रशिक्षण देकर हाइटेक बनाया जा रहा है. अब सिर्फ माहौल बेहतर बनाने की जरूरत है. मंत्री ने दी सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों से अलग से मंथन किया. उद्घाटन समारोह के पूर्व को आपरेटिव के पूरोधा पूर्व सांसद नगीना राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर विस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, बिहार राज्य सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, बेतिया के बैंक अध्यक्ष गिरेंद्र नाथ तिवारी, नालंदा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, बेगूसराय के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, बिहार राज स्टेट को-आॅपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह तथा स्टेट को-आॅपरेटिव के निदेशक विजय वातसायन राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय आदि मौजूद थे. मंत्री ने आठ पैक्स को दिया कृषि यंत्रसहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने जिले के 8 पैक्सों को कृषि यंत्र देकर यंत्र बैंक बनाने का शुरू आत की. आठों पैक्स में कृषि कार्य से जुड़े सभी यंत्र उपलब्ध होंगे. जो पैक्स के सदस्य के लिए सस्ता मूल्य पर उपलब्ध होगा. यहां तक की खेतों की जुताई रोटावेटर से पैक्स करायेगी. किसानों को समय समय पर यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा. चयनित पैक्स नगर पर्षद, हसनपुर, कल्याणपुर, बंगरा, काशी टेंगराही, विदेशी टोला, बरारी जगदीश आदि पंचायत को ट्रैक्टर, रोटावेटर एवं अन्य उपकरण मंत्री ने अपने हाथों से वहां के पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को सौंपा. सहकारिता मंत्री का हुआ अभिनंदनसहकारिता मंत्री का भव्य अभिवादन को-आॅपरेटिव बैंक के सभागार में समारोह आयोजित में किया गया. बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने मंत्री जी को शाल और बैंक मोमेंटो, बैंक की तरफ से डायरी, पेन, बुके देकर सम्मानित किया. हालांकि बैंक के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. मंत्री के साथ आये विभिन्न बैंकों के अध्यक्ष और अधिकारियों का स्वागत किया गया. प्रबंध निदेशक ने बैंक के एक दशक के प्रगती प्रतिवेदन सहाकारिता मंत्री को सौंपा. मंत्री ने गोपालगज की बैंक की व्यवस्था को देख काफी प्रशन्नता जतायी तथा हर संभव सहयोग करने की आश्वासन दी. जाते जाते मंत्री ने नगर पर्षद पैक्स हजियापुर पहुंच कर अवलोकन किया. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने पैक्सों की व्यथा भी मंत्री को बतायी.
BREAKING NEWS
पैक्स को किया जायेगा मजबूत : मंत्री
पैक्स को किया जायेगा मजबूत : मंत्री सहकारिता मंत्री ने को-आपरेटिव बैंक की एटीएम का किया उद्घाटनसहकारिता के पुरोधा नगीना बाबू की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पणको-आॅपरेटिव बैंक को मजबूत करने के लिए मंत्री ने की अधिकारियों से मंत्रणा फोटो- 20 – मंत्री को बुके देकर स्वागत करते बैंक के एमडी व अध्यक्षफोटो- 21 – […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement