17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावडा-अमृतसर एक्सप्रेस के मिलट्रिी बोगी में अधिकारी की नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म

हावडा-अमृतसर एक्सप्रेस के मिलिट्री बोगी में अधिकारी की नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्मकोलकाता के वरीय अधिकारी की बेटी है पीड़िता नौंवी क्लास की है छात्रा, फेसबुक फ्रेंड से मिलने जा रही थी लुधियाना हावड़ा से पंजाब मेल में हुई थी सवार, जवानों ने उसे जबरन शराब पिलाया, फिर किया दुष्कर्म रेल पुलिस व आरपीएफ […]

हावडा-अमृतसर एक्सप्रेस के मिलिट्री बोगी में अधिकारी की नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्मकोलकाता के वरीय अधिकारी की बेटी है पीड़िता नौंवी क्लास की है छात्रा, फेसबुक फ्रेंड से मिलने जा रही थी लुधियाना हावड़ा से पंजाब मेल में हुई थी सवार, जवानों ने उसे जबरन शराब पिलाया, फिर किया दुष्कर्म रेल पुलिस व आरपीएफ टीम ने पीड़िता समेत एक आरोपित मिलिट्री जवान को उतारा मधुपुर स्टेशन मेंपोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी रेल पुलिस व आरपीएफफोटो संख्या-1 से 8 तक में कोई भीप्रभात खबर टोली, मधुपुर/देवघर हावडा-अमृतसर एक्सप्रेस की मिलिट्री बोगी में कोलकाता के एक वरीय अधिकारी की 14 वर्षीय पुत्री के साथ आर्मी के तीन जवानों ने जबरन शराब पिला कर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता नौंवीं कक्षा की छात्रा है, जो अपने किसी फेसबुक फ्रेंड से मिलने लुधियाना जा रही थी. घटना के बाद पीड़ित छात्रा और एक आरोपित जवान मंजरीस त्रिपाठी को आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने मधुपुर जंकशन में उतार लिया. इसके बाद आरपीएफ-जीआरपी टीम जांच-पड़ताल में जुट गयी.बताया जाता है कि पीड़ित छात्रा घर से भाग कर अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने लुधियाना जाने के लिए रविवार को हावडा-अमृतसर एक्सप्रेस की मिलिट्री बोगी में सवार हो गयी. हावडा स्टेशन से ट्रेन दोपहर 1:50 बजे खुली. ट्रेन में मिलिट्री की दो बोगिया थीं. दोनों ही में सिर्फ तीन-चार यात्री बैठे थे. छात्रा मिलिट्री के दूसरे डब्बे में चढ़ी. ट्रेन खुलने के 20-25 मिनट बाद आर्मी के तीन जवानों ने उसे पहले शराब पीने के संबंध में पूछा. मना करने पर जबरन उसे तीनों ने शराब पिलायी. कुछ देर में लड़की जब बाथरूम गयी, तो दो जवान उसके पीछे लग गये. बाथरूम से निकलते ही वे लोग उसे पुन: बाथरूम के अंदर ले गये और ट्रेन में करीब एक घंटे तक बारी-बारी से दुष्कर्म करते रहे. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ छह बार दुष्कर्म किया गया और डरा-धमका कर उसे ट्रेन से फेंक देने की भी धमकी दी गयी. घटना के बाद उनलोगों ने उसे एक बर्थ पर सुला दिया. इसी बीच ट्रेन मधुपुर जंकशन पहुंची, जहां पुलिस के जवानों ने उसे उतारा. घटना की जानकारी पाकर पीड़िता के माता-पिता व भाई मधुपुर पहुंच गये हैं. लड़की की मेडिकल जांच के बाद एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भादवि की धारा 376 बी(1), 376 (2)(जी), 376 (डी), 3/4 पोस्को एक्ट लगाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मधुपुर के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व आरपीएफ आसनसोल के एसी सी रघुवीर भी छानबीन के लिए मधुपुर जंक्शन पहुंचे.बॉक्स ऐसे मिली रेल पुलिस को जानकारीछात्रा जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची, तो उसके परिजन परेशान हो गये. इसी क्रम में घरवालों की नजर उसकी फेसबुक पर पड़ी. फेसबुक में चेट के दौरान लुधियाना के रोहित पुहाल नामक ब्वॉय फ्रेंड से मिलने के लिए स्टेशन जाने की बात लिखी थी, जिसमें छात्रा ने हावड़ा से दोपहर करीब डेढ बजे ट्रेन खुलने की जानकारी दी थी. इसके बाद छात्रा के माता-पिता ने चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया और उस वक्त लुधियाना के लिए खुलनेवाली ट्रेन की जानकारी ली. चाइल्ड हेल्पलाइनवालों ने लड़की का फोटो व ट्रेन की जानकारी के साथ सभी संबंधित रेल थाने को इसकी सूचना दी.मधुपुर में जीआरपी प्रभारी अर्जुन तिवारी समेत आरपीएफ के एसआइ पी जानी व जेपी यादव के नेतृत्व में ट्रेन को 10 मिनट रोकवा कर सर्च अभियान चलाया गया. मधुपुर में ट्रेन रविवार की रात 8:17 मिनट पर पहुंची थी. सर्च के दौरान छात्रा को मिलिट्री बोगी से उतारा गया. उसके साथ संदेह के आधार पर आर्मी के जवान मंजरीस त्रिपाठी को भी उतारा गया था. यह जवान यूपी के सुलतानपुर जिले के कुडवार थाने के तिवारीपुर का रहनेवाला है, जो छुट्टी में हावड़ा से सुलतानपुर जा रहा था. रेल पुलिस के सामने पीड़िता ने उसकी पहचान कर उसके द्वारा शराब पिलाने की बात बतायी, जबकि दो अन्य आरोपित द्वारा छह बार दुष्कर्म करने की बात कही. घटना के बाद किऊल जंकशन व दानापुर में पुन: ट्रेन को रोकवा कर पूरी मिलिट्री बोगी के यात्रियों की फोटोग्राफी कर उसे मंगाया गया. फोटो के आधार पर पीड़िता छात्रा व पकड़ाये जवान ने दोनों की पहचान की. सुलतानपुर में ट्रेन रोकवा कर छापेमारी की गयी, लेकिन दोनों जवान फरार मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें