9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने तेज किया सक्रिय सदस्यता अभियान

भाजपा ने तेज किया सक्रिय सदस्यता अभियान तीन दर्जन से अधिक नेताओं को सौंपी गयी जिलों की जिम्मेवारीपटना. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सक्रिय सदस्यता अभियान को तेज करते हुए तीन दर्जन से अधिक नेताओं को जिलों की जिम्मेवारी सौंपी है. इनलोगों को चुनाव अधिकारी सह सक्रिय सदस्यता सत्यापन प्रभारी का दायित्व दिया गया […]

भाजपा ने तेज किया सक्रिय सदस्यता अभियान तीन दर्जन से अधिक नेताओं को सौंपी गयी जिलों की जिम्मेवारीपटना. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सक्रिय सदस्यता अभियान को तेज करते हुए तीन दर्जन से अधिक नेताओं को जिलों की जिम्मेवारी सौंपी है. इनलोगों को चुनाव अधिकारी सह सक्रिय सदस्यता सत्यापन प्रभारी का दायित्व दिया गया है . चार जिलों में सह प्रभारी की भी नियुक्ति हुई है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह चुनाव अधिकारी विधायक संजीव चौरसिया ने बुधवार को बताया कि जिन अधिकारियों को यह जिम्मेवारी सौंपी गयी है उनमें सांसद, विधायक , विधान पार्षद और पार्टी में विभिन्न स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं. डा. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के मधुबनी, लालबाबू प्रसाद के समस्तीपुर, अरूण कुमार सिन्हा को बक्सर, डा. सूरज नंदन कुशवाहा को बेतिया,सुधीर कुमार शर्मा को दरभंगा, विनय सिंह को गया, रामाधार सिंह को मोतिहारी, सांसद नित्यानंद राय को मुजफ्फरपुर, मिथिलेश तिवारी को नवादा, डा. संजय मयूख को कटिहार, विश्वनाथ भगत को जमुई,उषा विद्यार्थी को वैशाली, ब्रजेश सिंह रमण को नालंदा,राम नरेश सिंह को भागलपुर, विशेश्वर ओझा के शेखपुरा, विनोद नारायण झा को अररिया, कामेश्वर चौपाल को किशनगंज, संजय सिंह टाइगर को सहरसा, शिवेश राम को अरवल, चितरंजन कुमार को बाढ़, प्रमोद कुमार को बगहा, मृत्युंजय झा को कैमूर, धीरेन्द्र सिंह को नवगछिया, संजय सिंह चंद्रवंशी को जहानाबाद, कृष्ण कुमार ऋषि को खगडि़या, डा. दिलीप जायसवाल को पटना महानगर, विजय कुमार सिन्हा को गोपालगंज, प्रेम रंजन पटेल को बेगूसराय, डा. योगेन्द्र पासवान को बांका, प्रो. अजफर शमसी को सिवान, नितिन नवीन को सुपौल, अनिल शर्मा को औरंगाबाद, राजेश वर्मा को मुंगेर, रत्नेश सिंह को पूर्णिया, अर्जुन सहनी को शिवहर, चन्द्रमुखी देवी को मधेपुरा, अरूण शंकर प्रसाद को भोजपुर,अशोक यादव को सारण और राधा मोहन शर्मा को झंझारपुर के जिला चुनाव अधिकारी सह सक्रिय सदस्यता सत्यापन प्रभारी बनायी गया है. डा. चौरसिया ने बताया कि पटना ग्रामीण, लखीसराय, रोहतास और सीतामढ़ी में प्रभारी के साथ–साथ सह प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है. डा. सुखदा पाण्डेय जहां पटना ग्रामीण क्षेत्र की प्रभारी होंगी तथा सह प्रभारी कन्हैया रजवार होंगे. सुरेश रूंगटा लखीसराय के प्रभारी तथा निवेदिता सिंह सह प्रभारी होंगी. रोहतास जिले की जिम्मेवारी संजय सरावगी को दी गई है. सह प्रभारी होंगी श्रीमती हेमलता वर्मा. सीतामढ़ी के प्रभारी प्रमोद चंद्रवंशी होंगे तो सह प्रभारी छोटेलाल राजवंशी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें