17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला अभियुक्त त्रिपुरारी मोहन पर अब भी 75 करोड़ टैक्स बकाया

चारा घोटाला अभियुक्त त्रिपुरारी मोहन पर अब भी 75 करोड़ टैक्स बकाया- आयकर की तरफ से सभी 18 फ्लैट की निलामी करने के बाद भी बची है करीब 73 करोड़ की देनदारी- बचे हुए टैक्स की वसूली करने के लिए आयकर विभाग अगली कार्ययोजना तैयार करने में जुटासंवाददाता, पटनाचारा घोटाला के प्रमुख आरोपियों में शामिल […]

चारा घोटाला अभियुक्त त्रिपुरारी मोहन पर अब भी 75 करोड़ टैक्स बकाया- आयकर की तरफ से सभी 18 फ्लैट की निलामी करने के बाद भी बची है करीब 73 करोड़ की देनदारी- बचे हुए टैक्स की वसूली करने के लिए आयकर विभाग अगली कार्ययोजना तैयार करने में जुटासंवाददाता, पटनाचारा घोटाला के प्रमुख आरोपियों में शामिल त्रिपुरारी मोहन प्रसाद के सभी 18 फ्लैटों की निलामी करने के बाद भी टैक्स की देनदारी पूरी नहीं हुई है. मंगलवार को सगुना मोड़ स्थित वशीकुंज अपार्टमेंट में उनकी तीन फ्लैटों 305, 505 और 506 की निलामी की गयी. इनसे करीब 1.59 करोड़ रुपये विभाग को प्राप्त हुए. बावजूद इसके आयकर विभाग का अभी भी बकाया टैक्स, जुर्माना और इन पर लगने वाले ब्याज को कुल मिलाकर करीब 75 करोड़ रुपये का बकाया है. टैक्स और जुर्माना पर प्रत्येक महीना एक प्रतिशत के आसपास की प्रति महीने चक्रवृद्धि ब्याज लगने के कारण यह बढ़कर कई गुणा बढ़ गया और आज की तारीख में यह 75 करोड़ से ज्यादा हो गया है. पिछले वर्ष 2014 में शहर में स्थित इसी अपार्टमेंट में 15 फ्लैटों की निलामी की गयी थी. इससे विभाग को करीब सात करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. इसके बाद इस वर्ष बचे हुए तीन फ्लैटों की निलामी की गयी. इस तरह सभी 18 फ्लैटों की निलामी करने के बाद आयकर विभाग को करीब 8.59 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. दूसरी तरफ बकाये टैक्स और जुर्माना पर ब्याज की दर लगातार बढ़ती चली गयी, जो वसूली गयी राशि से कहीं ज्यादा हो गयी है. अब आयकर विभाग त्रिपुरारी मोहन प्रसाद से बची हुई 75 करोड़ की देनदारी वसूलने की कार्ययोजना तैयार कर रहा है. इसके तहत आयकर विभाग अब इनसे बकाये पैसे की वसूली करने के लिए कई स्तर पर जांच पड़ताल करने में जुटा है. इनकी बची हुई संपत्ति का आकलन करके इनकी जब्ती की भी तैयारी की जा सकती है. हालांकि अभी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. आयकर विभाग की कार्ययोजना तैयार होने के बाद ही स्पष्ट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें