स्थानांतरण के बावजूद अपनी जरह पर जमे कार्यपालक व सहायक अभियंताओं का रुकेगा वेतन स्थानांतरित ब्रांच में योगदान न देने वाले अभियंताअों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा जल संसाधन विभाग संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग में स्थानांतरण के बावजूद अपने पूर्व स्थान पर ही जमे कार्यपालक व सहायक अभियंताओं पर विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा. पहले चरण में विभाग ने स्थानांतरित ब्रांच में योगदान न देने वाले कार्यपालक व सहायक अभियंताअों को दिसंबर माह का वेतन न देने का निर्णय लिया है. बावजूद इसके स्थानांतरित ब्रांच में जवाईन न करने वाले सहायक अभियंताओं पर विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा. जल संसाधन विभाग ने छह जुलाई को 14 सहायक व कार्यपालक अभियंताओं को सात जिलों में प्रभारी पद पर स्थानांतरित किया था. स्थानांतरण आदेश के आलोक में 40 प्रतिशत सहायक व कार्यपालक अभियंताओं ने ही पदभार ग्रहण किया है. 60 प्रतिशत अभियंता अभी भी अपनी पुरानी जगह पर ही बने हैं. कई अभियंता, तो आज भी अपना स्थानांतरण रद्द कराने के लिए पैरवी करा रहे हैं. जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार शर्मा ने सभी मुख्य अभियंताओं को स्थानांतरण आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश जारी किया है.
BREAKING NEWS
स्थानांतरण के बावजूद अपनी जरह पर जमे कार्यपालक व सहायक अभियंताओं का रुकेगा वेतन
स्थानांतरण के बावजूद अपनी जरह पर जमे कार्यपालक व सहायक अभियंताओं का रुकेगा वेतन स्थानांतरित ब्रांच में योगदान न देने वाले अभियंताअों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा जल संसाधन विभाग संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग में स्थानांतरण के बावजूद अपने पूर्व स्थान पर ही जमे कार्यपालक व सहायक अभियंताओं पर विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा. पहले चरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement